सावन के महीने में भी तेज गर्मी से लोगों का बुरा हाल है वही फसलें पानी की कमी से मुरझाने लगी हैं । सावन के महीने में बारिश की झड़ी लगती है वहीं तेज धूप से जनजीवन परेशान है । गर्मी से लोगों में उल्टी, दस्त आदि बिमारी भी फैल रही है । सूखे के आसार दिखने से किसानों की चिंता बढ़ गई है । क्षेत्र में सबसे ज्यादा नुकसान टमाटर व अजवाईन की फसल में हो रहा है । टमाटर सूख रहे हैं वहीं अजवाईन की बुवाई नहीं होने से किसान चिंतित है । पर्याप्त बरसात नहीं होने के कारण किसान वर्ग परेशान है । किसानों द्वारा रूठे इंद्रदेव को मनाने के लिए तरह-तरह के जतन किए जा रहे हैं । किसानों द्वारा फसलों पर कीटनाशक छिड़काव के सााि ही निराई गुड़ाई का कार्य पूर्ण कर लिया गया है । अब केवल बारिश का इंतजार है ।
बारिश नहीं होने से मुरझा रही फसलें।
