विश्व हिंदू परिषद जिला नीमच की बैठक भगवान भोलेनाथ जटाशंकर रेलवे फाटक के पास आयोजित की गई जिसमें भगवान भोलेनाथ की आर्कषक झांकी एवं कावड़ यात्रा निकाली जायेगी । जो बघाना गोपाल गौशाला से प्रारंभ होगी बघाना प्रमुख मार्ग से होती हुई रेलवे फाटक चैकन्ना बालाजी जाजू बिल्डिंग घंटाघर फव्वारा चैक भारत माता चैराहा होती हुई किलेश्वर पहुंचेगी जहां भगवान भोलेनाथ का अभिषेक गंगाजल और पवित्र कुंडिया का जल से किया जाएगा । 4 अगस्त सुबह 7 बजे से प्रारंभ होगी । बैठक में विश्व हिंदू परिषद के जिला सह मंत्री लक्ष्मण राठौर बजरंग दल जिला संयोजक दिनेश खूआर, बजरंग दल अखाड़ा प्रमुख राजू अहीर प्रखंड संयोजक कैलाश मालवीय और बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
भोलेनाथ की कावड़ यात्रा 4 अगस्त को - विहिप की बैठक सम्पन्न।
