रतनगढ़ नगर परिषद द्वारा आयोजित भगवान श्री लक्ष्मीनारायण के पांच दिवसीय श्रावणी मेले में दिनांक 11 अगस्त रविवार को प्रातः शुभारंभ के पश्चात से ही मेले मे श्रद्धालु महिला पुरुष भक्तों का जन सैलाब उमड़ रहा है। रविवार रात्रि में 8 बजे से नगर परिषद द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में नगर के समस्त शासकीय एवं अशासकीय शिक्षण संस्थाओं के छात्र छात्राओं के द्वारा आकर्षक रंगारंग मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई जिसमें देर रात्रि तक चले कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों के द्वारा विभिन्न प्रकार के धार्मिक, देशभक्ति पूर्ण,राजस्थानी व मारवाड़ी गीतों पर एक से बढ़कर एक रंगारंग मनमोहक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी गई। *मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर किया कार्यक्रम का शुभारंभ*- सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती एवं भारत माता की तस्वीर पर माल्यार्पण व पूजा अर्चना के साथ दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार एम.एस. डांगी टप्पा कार्यालय रतनगढ़, थाना प्रभारी पी.एस.डामोर पुलिस थाना रतनगढ़, विद्युत अधीक्षण यंत्री महेश ठाकुर रतनगढ़, मंदिर व्यवस्थापक प्रमुख समाजसेवी सत्यनारायण मूंदड़ा निंबाहेड़ा का नगर परिषद अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंदड़ा,मेला कमेटी अध्यक्ष मनोहरलाल सोनी, नगर परिषद उपाध्यक्ष श्रीमती संपतबाई सोनी के द्वारा सभी अतिथियों का कुमकुम तिलक एवं दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया *बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां*- इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान नगर के सभी शासकीय एवं अशासकीय शिक्षण संस्थाओं के छात्र छात्राओं के द्वारा देर रात्रि तक एक से बढ़कर एक शानदार मनमोहक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी गई जिसकी बड़ी संख्या में उपस्थित महिला पुरुषों ने भरपूर सराहना की सांस्कृतिक कार्यक्रम में सर्वप्रथम शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं के द्वारा मां सरस्वती की संगीतमय वंदना से कार्यक्रम की शानदार शुरुआत की गई इसके पश्चात बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के ऊपर बालिकाओं ने बहुत ही शानदार नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी नारी शक्ति के ऊपर किया गया रेकॉर्ड डांस, देशभक्ति गीत पैरोडी, कॉमेडी रिकॉर्ड डांस, तेरी मिट्टी में मिल जावा, जहां पांव में पायल हाथ में कंगन हो माथे पर बिंदिया, संदेशे आते हैं आदि गीतो पर शानदार नृत्य की प्रस्तुतिया दी गई। इसके साथ ही राजस्थानी एवम धार्मिक मारवाड़ी कार्यक्रम की प्रस्तुति पर हजारों की संख्या में उपस्थित महिला पुरुष मंत्रमुग्ध हो गए इस अवसर पर छात्रों के द्वारा आतंकवादियो द्वारा किया गया हमारे सैनिको के ऊपर पुलवामा अटैक वह धारा 370 की समाप्ति पर बहुत शानदार सजीव चित्रण किया गया योग नृत्य के द्वारा संपूर्ण योग क्रियाओं की शानदार प्रस्तुति दी गई कार्यक्रम का संचालन शिक्षक बी.एल.जाजोरिया एवं आभार प्रदर्शन मुख्य नगर पालिका अधिकारी पवन कुमार फुल फकीर ने माना *मेले के दौरान ये होगें रंगारंग कार्यक्रम*-मेले मे दिनांक 13 अगस्त मंगलवार को रंगारंग आर्केस्ट्रा रात्रि 8:30 बजे से मुख्य आकर्षण जूनियर जॉनी लीवर मुंबई विशेष प्रस्तुति एंटी डॉट डांस ग्रुप उदयपुर (राज.) प्रो.ओपेरा स्टार म्यूजिकल ग्रुप रतलाम (म.प्र.),दिं.14 अगस्त बुधवार को मोडिया महादेव की विशाल शोभा यात्रा एवं चल समारोह प्रातः 11:00 बजे से, दिं.14 अगस्त बुधवार को रात्रि 8:30 बजे अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसमें देश प्रदेश के ख्याति प्राप्त कवि सत्यनारायण सत्तन (हास्य एवं व्यंग प्रख्यात कवि इंदौर),गौरव चौहान (वीर रस) इटावा उ.प्र.,दिनेश देशी घी (हास्य रस) शाजापुर म.प्र.,सुश्री सुमित्रा सरल (श्रृंगार रस) रतलाम म.प्र.,संपत सुरीला (पैरोडीकार) मोहि राजसमंद (राज.), मनोज गुर्जर (हास्य रस) उदयपुर (राज.)' संदीप जैन (शौर्य, वीर रस) नीमच म.प्र., नवीन सारथी (लाफ्टर शो) सुत्रधार एवं मंच संचालक चित्तौड़गढ़ (राज.) के द्वारा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में काव्य पाठ किया जाएगा
निर्मल मूंदड़ा : भगवान श्री लक्ष्मीनारायण के मेले में देर रात तक नन्हे-मुन्ने बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां।रंगारंग आर्केस्ट्रा का भव्य आयोजन आज
