रतनगढ़ निर्मल मुंदड़ा !@ बरसते पानी के बीच हजारों लोगों ने उठाया रंगारंग आर्केस्ट्रा का लुफ्त //////// रतनगढ़ नगर परिषद द्वारा आयोजित भगवान श्री लक्ष्मीनारायण के पांच दिवसीय श्रावणी मेले की ख्याती दूरदराज क्षेत्रों तक प्रसिद्ध होने लगी है मेले में प्रतिदिन हजारों की संख्या में ग्रामीण एवं नगरवासी रंगारंग कार्यक्रमों का लुफ्त उठा रहे हैं मेले के तीसरे दिन दिनांक दिनांक 13 अगस्त मंगलवार को रात्रि में 9 बजे से नगर परिषद द्वारा आयोजित रंगारंग आर्केस्ट्रा में फिल्मी एवं राजस्थानी गीतों के ऊपर कलाकारों के द्वारा शानदार नृत्य की प्रस्तुति हजारों दर्शकों से भरे पांडाल में बरसते पानी मे कार्यक्रम का भरपूर लुफ्त उठाया कलाकारों द्वारा दी गई एक से बढकर एक नृत्य एवं गीतो की प्रस्तुतियों ने हजारों की संख्या मे उपस्थित जनता का मन मोह लिया आर्केस्ट्रा में सबके आकर्षण का केंद्र जूनियर जॉनी लीवर के द्वारा जॉनी लीवर की फिल्मों की हूबहू आवाज में डायलॉग एवं हावभाव के द्वारा जनता को खूब हंसा हंसा कर लोटपोट कर दिया गीत एवं संगीत की धुन पर नृत्य एवं देशभक्ति पूर्ण गीतो,मिमिक्री, कॉमेडी, चुटकुले एवं डायलॉग के द्वारा उपस्थित महिलाओं एवं बच्चों के साथ ही युवाओं के मन को भी खूब आनंदित किया कार्यक्रम की प्रस्तुतियां देर रात्रि तक चलती रही कलाकारों के द्वारा एक से बढ़कर एक शानदार कार्यक्रमो की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। *मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर किया शुभारंभ*- सर्वप्रथम आमंत्रित अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती एवं भारत माता की तस्वीर पर माल्यार्पण व पूजा अर्चना के साथ दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ बद्रीलाल जी पटेल जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीमच, सूचित जी सोनी जिला महामंत्री भाजपा युवा मोर्चा नीमच, देवेंद्र जी अहीर जिला उपाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा नीमच,बालचंद जी पाटीदार प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य किसान मोर्चा म.प्र.,जोगेंद्र जी चारण अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा मंडल रतनगढ़, रामनारायण जी राठौड़ अध्यक्ष युवा मोर्चा मंडल मोरवन के द्वारा किया गया आमंत्रित सभी अतिथियों एवं ओपेरा स्टार म्यूजिकल ग्रुप रतलाम एवं एंटी डॉट डांस ग्रुप उदयपुर (राज.) आर्केस्ट्रा के ऑर्गेनाइजर पवन बैरागी सहित सभी कलाकारों का नगर परिषद अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंदड़ा, मेला कमेटी अध्यक्ष मनोहरलाल सोनी, नगर परिषद उपाध्यक्ष श्रीमती संपतबाई सोनी, गोपाल वर्मा, आजाद शाह, ओमप्रकाश प्रजापत, बनवारीलाल सोनी, माधवदास बैरागी, करणसिंह राजपूत के द्वारा सभी अतिथियों का कुमकुम तिलक एवं दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया *मेले में है हर तरफ तीसरी आंख की नजर* नगर परिषद के द्वारा मेले के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना एवं असामाजिक तत्वों पर निगरानी के लिए मेला ग्राउंड के सभी मैन चौराहों एवं मेला रंगमंच स्टेज एवं पूरे परिसर को हाईटेक सुरक्षा व्यवस्था के जरिए पूरे परिसर की निगरानी के लिए एवं पूरा मेले आयोजन के दौरान व्यवस्था बनाए रखने के लिए जगह-जगह (तीसरी आंख) सी.सी. टीवी.कैमरे लगाए गए हैं इसके साथ ही मेला आयोजन एवं समस्त सांस्कृतिक कार्यक्रम आर्केस्ट्रा के दौरान पुलिस प्रशासन की व्यवस्था भी पूरी तरह से चाक-चौबंद रही
निर्मल मूंदड़ा की रिपोर्ट: भगवान श्री लक्ष्मी नारायण के मेले में जूनियर जॉनी लीवर ने बिखेरा आर्केस्ट्रा में अपनी अदाकारी
