नीमच कैंट पुलिस को मिली ब्लाईंड मर्डर मिस्ट्री केस में सफलता 7 अगस्त को बंगला नम्बर 59 चौकन्ना बालाजी के पीछे निवासी कोमल पति अजय प्रजापति उम्र 22 साल की धारदार हथियार से गोदकर बेरहमिपूर्वक हत्या के मामले में आज गुत्थी सुलझाने के बाद पति निकला हत्यारा कैंट थाना प्रभारी अजय प्रकाश सारवान ने बताया मृतिका कोमल की हत्या पति अजय उर्फ चिंटू प्रजापत ने की थी। पुराने विवाद और पत्नी को कोटा नही जाने देने पर कैची से पेट और गले पर किये थे 9 बार वार अजय को आज कोर्ट में पेश किया
नीमच चौकन्ना बालाजी समीप स्थित मर्डर की गुत्थी सुलझी अपना ही निकला कातिल।
