मंदसौर@ मंदसौर में पिछले दिनों अतिवृष्टि के कारण तेलिया तालाब की वेस्ट वेयर में आए तेज बहाव में ऋषियानंद कुटिया के समीप से सड़क ही बह गई। इसके अलावा रामटेकरी-नृसिंहपुरा मार्ग पर महादेव नगर की पुलिया और नृसिंहपुरा से सटे बादरपुरा की पुलिया भी बह गई। दोनों पुलियाएं बह जाने से रास्ते बंद हो गए। बादरपुरा से खेतों की ओर आने-जाने के लिए लोग जान जोखिम में डालकर धराशायी हुए पेड़ के सहारे नाला पार कर रहे हैं।
मंदसौर जिले में पुलिया टूटी, पेड़ के सहारे नाला पार कर रहे लोग पुलिया टूटने के कारण लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
