राजेश कुमार मिश्रा पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन ने बताया कि आवेदक राजेन्द्र गोलिया की शिकायत पर आर आर चौधरी जिला अभियोजन अधिकारी नीमच को 10000 ₹ की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों अभियोजन कार्यालय नीमच में बसंत श्रीवास्तव निरीक्षक लोकायुक्त उज्जैन की टीम द्वारा पकड़ा है ।आवेदक के केस की पैरवी सुचारू चलनें देने एवं जल्दी अभियोजन साक्ष्य कराने हेतू 25000₹ की रिश्वत की माँग की थी एवं आज पहली किश्त 10000₹ लेते हुए पकड़ा है । टीम में बसंत श्रीवास्तव निरीक्षक , दिनेश रावत निरीक्षक , आरक्षक सुनील इसरार संदीप एवं रमेश डाबर सहायक ग्रेड 3
नीमच कोर्ट परिसर के अंदर डीपीओ कार्यालय में लोकायुक्त द्वारा रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
