रतनगढ़@! बच्चों ने राधाकृष्ण रूप धर निकाली शोभायात्रा, रात्रि में हुई मटकी फोड़ प्रतियोगिता------- ग्वाला समाज एवं महिला मंडल ने भी निकाली अलग-अलग शोभायात्रा----- प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी योगेश्वर गिरधारी भगवान श्री कृष्ण कन्हैयालाल का जन्मदिवस जन्माष्टमी पर्व रतनगढ़ में हर्षोल्लास एवं उमंग के साथ मनाया गया इस अवसर पर जहां1दिन पूर्व से ही स्थानीय राधा कृष्ण मंदिर पर आकर्षक साज-सज्जा एवं विद्युत रोशनी की जगमगाहट भक्तों को अपनी तरफ आकर्षित कर रही थी वहीं दूसरी तरफ नगर के सभी मंदिरों पर भी आकर्षक विद्युत रोशनी की जगमगाहट एवं भगवान का श्रृंगार किया गया विद्यालयो में हुई श्री राधाकृष्ण सजो प्रतियोगिता- जन्माष्टमी के अवसर पर रतनगढ़ के मेमोरियल पब्लिक स्कूल एवं सरस्वती शिशु मंदिर में राधा-कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों के द्वारा राधा कृष्ण का आकर्षक स्वांग धरा गया इस अवसर पर विद्यालयीन बच्चों के द्वारा बैंड बाजों की धुन पर नगर के सभी प्रमुख मार्गों से राधा कृष्ण का रूप धर 'हाथी घोड़ापालकी-जय कन्हैयालाल की,नंद घर आनंद भयो-जय कन्हैयालाल की, का जयघोष करते हुए नाचते गाते,आकर्षक गरबा रास करते हुए शोभायात्रा निकाली गई जिसमें सबसे आगे वासुदेव का स्वांग धरे नन्हे बच्चे के द्वारा भगवान श्री कृष्ण के बाल स्वरूप को अपने सिर पर धारण करना एवं भक्त सुदामा जी के द्वारा लाठी टेककर लड़खड़ाते हुए चलने के स्वांग ने नगर के महिला पुरुषों का मन मोह लिया नगर में कई स्थानों पर नागरिकों ने बच्चों को टॉफिया वितरित की। दोनों विद्यालयों में बच्चों के द्वारा आंखों पर पट्टी बांधकर मटकी फोड़कर पुरस्कार प्राप्त किया। *ग्वाला समाज एवं महिला मंडल ने निकाली शोभा यात्रा*- जन्माष्टमी के दिन दोपहर में स्थानीय राधाकृष्ण मंदिर से ग्वाला समाज की महिला पुरुषों व युवक-युवतियों के द्वारा नगर के सभी प्रमुख मार्गो से आकर्षक बग्गी में सजाकर बैंड बाजो के साथ सुमधुर भजनों की धुन पर नाचते गाते भगवान की विशाल शोभायात्रा निकाली गई। इसके साथ ही माहेश्वरी समाज भवन से नगर की महिलाओं के द्वारा भी ढोल की थाप पर नाचते गाते शोभायात्रा निकाली गई। *नगर परिषद ने किया मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन*- इस अवसर पर रात्रि में नगर परिषद रतनगढ़ के तत्वावधान में श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति के द्वारा पुराना बस स्टैंड सब्जी मंडी परिसर राधा कृष्ण मंदिर के सामने मटकी फोड़ प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में मटकी फोड़ प्रतियोगिता देखने के लिए नगर के महिला पुरुष एकत्रित हुए जिसमें पहले नारियल से लक्ष्य भेद कर लंबी दूरी से नारियल फेंक कर मटकी फोड़ के आयोजन में पप्पू गाड़ी लोहार ने मटकी फोडने मे सफलता प्राप्त की इसके पश्चात लगभग 31 फीट से भी अधिक ऊंचाई पर बंधी पिरामिड के द्वारा मटकी फोड़ प्रतियोगिता में पवन व्यायामशाला एवं छपरीबंद वाल्मीकि समाज रतनगढ़ की टीम के द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर प्रतियोगिता में भाग लिया गया जिसमें पवन व्यायामशाला की टीम के द्वारा मटकी फोड़ने में सफलता प्राप्त की *विजेताओं को किया पुरस्कृत*- राधा कृष्ण मंदिर पर नारियल से मटकी फोड़ने वाले पप्पू गाड़ी लोहार एवं पवन व्यायाम शाला की टीम के जगदीश लोहार को नगर परिषद अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंदड़ा, पार्षद मनोहरलाल सोनी, रतनगढ़ पुलिस विभाग के एएसआई शिशुपालसिंह गौड़ के हाथों पुरस्कार प्रदान किया गया कार्यक्रम का संचालन युवा समाजसेवी सुनील बैरागी के द्वारा किया गया पूरे कार्यक्रम के दौरान पुलिस प्रशासन की व्यवस्था भी चाक-चौबंद रही। *लगा धनिये की पंजीरी व माखन मिश्री का भोग*- रात्रि में 12 बजे कृष्ण जन्म के साथ ही सभी मंदिरों में एक साथ महा आरती का आयोजन किया गया इस अवसर पर सभी मंदिरों पर धनिए की पंजीरी एवं माखन मिश्री के प्रसाद का भोग लगाकर भक्तों को वितरित किया गया दूसरे दिन माहेश्वरी समाज के श्री गोवर्धननाथ मंदिर पर गोगा नवमी मनाई गई प्रसिद्ध कथावाचक पं.रतनलाल व्यास द्वारा भगवान श्री कृष्ण का नामकरण संस्कार किया गया एवं पुनःआरती के पश्चात सभी मंदिरों पर प्रसाद वितरण किया गया।
निर्मल मूंदड़ा रतनगढ : रतनगढ़ में चहुओर रही जन्माष्टमी की धूम।
