जिले की प्रतिभावान बेटी पायल सिन्धवानी का सम्मान करेगा मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ सिंगोली - नीमच जिले की बेटीया एक के बाद एक नीमच जिले का नाम देश मे रोशन कर रही है । नीलम पाटीदार के बाद हाल ही मे नीमच जिले के मनासा नगर की बेटी पलक पिता रमेश चंद्र सिन्धवानी ने अपनी प्रतिभा के दम पर देश भर की 600 प्रतिभागी लड़कियो को पिछे छोडते हुए कम्पिटीशन मे पहला स्थान हासिल करते हुए टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा मे अपनी भूमिका के लिए स्थान बनाया । पायल इस सिरियल मे भीड़े भाई की बेटी सोनू का रोल अदा करेगी । जिले के लिए बड़े हर्ष का विषय है कि हमारे जिले की बेटीया अपनी प्रतिभा के दम पर देश मे अपना तथा अपने जिले का नाम रोशन कर रही है । मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन ने बताया कि हमारा संगठन नीमच जिले की हर ऐसी प्रतिभा का सम्मान करता आया है । इसी क्रम मे बेटी पायल सिन्धवानी का भी सम्मान करेगा । सम्मान का कार्यक्रम बेटी पायल का जब भी मनासा आगमन होगा तब जोरदार स्वागत करते हुए किया जावेंगा ।
मनासा की बेटी करेगी तारक मेहता में सोनू का रोल,मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ करेगा सम्मानीत।
