नीमच(मध्यप्रदेश) ,28 अगस्त जिले के लसुड़िया गांव का एक 8 वर्षीय बालक के पुलिस आरक्षक बनने की खबर जैसे ही क्षेत्र में आई तो लोग आश्चर्य चंकित हो गए और इसे किसी ने अफवाह बताई तो किसीने इसे मजाक समझा। पर यह सत्य हैं। इस नौनिहाल को वर्दी भी जिला पुलिस अधिक्षक ने प्रदान की। दरअसल नीमच जिले के लसुड़िया गांव का रहने वाले नवीन पाटीदार के पिता पुर्व में आरक्षक थे। उस समय नवीन 2 वर्ष का ही था और उसके पिता की मृत्यु हो गई थी। नवीन की माता की भी मृत्यु हो गई है । ऐसे में नवीन को पुलिस विभाग से आधी तनख्वाह मिलती है उसे सप्ताह में 1 दिन वर्दी पहनकर जिला पुलिस मुख्यालय आना होता है ताकि वह पुलिस अनुशासन सीख सके। जब वह 18 साल का हो जाएगा और दसवीं पास कर लेगा तब उससे विभाग में नियमानुसार कार्य मिलना शुरू होगा और पूरी तनख्वाह भी मिलना शुरू हो जाएगी । फिलहाल वर्दी पहनने में नवीन को फक्र महसूस होता है ।
नीमच का 8 वर्षीय बालक बना पुलिस आरक्षक।
