प्रदीप जैन@ सरस्वती शिशु मंदिर सिंगोली की बाल व तरूण बालिकाओ ने दर्ज की जीत । अब प्रांत मे खेलने जायेगी । सिंगोली - स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर की बालिकाओ ने मन्दसौर मे आयोजित विभाग स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता मे बाल व तरूण दोनो ही वर्ग की जीत का डंका बजाया । प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए विधालय के प्रधानाचार्य बिहारी लाल चौहान ने बताया कि दिनांक 28 व 29 अगस्त को दो दिवसीय विभाग स्तर की कबड्डी प्रतियोगिता मंदसौर मे आयोजित हुई जिसमे सिंगोली के केशव नगर बाल वर्ग तथा विध्या नगर की तरूण वर्ग की बहनो ने इस प्रतियोगिता मे भाग लिया और दोनो ही वर्ग की बहनो ने विभाग स्तरीय प्रतियोगिता मे जीत हासिल की बाल वर्ग की बहनो ने गरोठ की बहनो को हरा कर जीत दर्ज की वही तरूण वर्ग की बहनो ने केशव नगर मन्दसौर की बहनो को हराकर जीत दर्ज की । विजेता बहनो की टीम अब प्रांत स्तर पर खेलने जावेगी । सिंगोली से टीम कोच के रूप मे प्रधानाचार्य बिहारी लाल चौहान, आचार्य दिलीप शर्मा, दीदी सुमन सोनी टीम के साथ रही । विजेता दोनो ही टीमो को केशव शिक्षण समिति के अध्यक्ष ओंकार लाल शर्मा, उपाध्यक्ष प्रदीप जैन, सचिव चम्पा लाल राठौर, कोषाध्यक्ष प्रकाश शर्मा, सह सचिव चन्द्र प्रकाश सोनी, कैलाश जोशी, अमृत लबाना ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
विभाग स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता मे सिंगोली की बहनो ने बजाया डंका ।
