10 दिन मे तय करेगे 250 कि.मी.से अधिक का सफर। श्री चारभुजा मित्रमंडल जिला नीमच के तत्वावधान मे रतनगढ से प्रतिवर्षानुसार श्री चारभुजानाथ गढबौर धाम जिला राजसमंद राजस्थान तक निकाली जाने वाली विशाल पैदल यात्रा की भव्य शुरुआत स्थानीय श्री गोवर्धननाथ मंदिर रतनगढ से हुई राजेन्द्र मंडोवरा (राजू) के नेतृत्व मे आज से 28 वर्ष पूर्व रतनगढ से मात्र 7 व्यक्तियो से शुरु हुई इस पैदल यात्रा का इस वर्ष 29वा वर्ष है *श्री गोवर्धननाथ मंदिर से प्रारम्भ हुई पैदल यात्रा*-> दिनांक 30अगस्त शुक्रवार को दोपहर 3:15 बजे भगवान श्री गोवर्धननाथ मंदिर पर विधिवत पूजा अर्चना एवं दर्शनो के पश्चात यात्रा प्रारंभ हुई इस वर्ष पैदल यात्रा मे जाने वाले सभी भक्तो राधेश्याम बैरागी,जगदीश मंडोवरा, कमलेश धाकड़, हरीश माली, टेणु छिपा, देवेंद्र पाराशर, राजेश लुहार, गोपाल कुमावत, गौतम ईनाणी, गोपाल गुर्जर, विकास बैरागी, झुम्मक सोनी, दिपक कोली, आशीष सुनार, दिपक मूंदड़ा, तरुण मूंदड़ा, सत्यनारायण पाटीदार, मिश्रीलाल धाकड़,दिनेश धाकड़, रवि छिपा, प्रीतम सोलंकी, पंकज राठोर, रोहित गुड्डा कोली, पप्पूलाल धाकड़,प्रदीप पाराशर, किशनलाल माली,शुभम बैरागी, दीपक बैरागी, कमलेश माली, प्रेमसिंह राजपूत, निलेश मंडोवरा सहित कुल 31पैदल यात्रियों के दल को व्यवस्थापक त्रिलोक जी शास्त्री श्रीराम प्रिंटिंग प्रेस के नेतृत्व मे रतनगढ से 31यात्रियों के दल को अबीर गुलाल लगाकर, लाल गमछा औढा कर रवाना किया गया *इन्होंने किया अपने संस्थानो पर पुष्प वर्षा एवं स्वल्पाहार से स्वागत*-> सभी पैदल यात्रियों एवं विदाई देने वाले नगर वासीयो को गोपाल गुर्जर, सत्यनारायण ईनाणी, राजेन्द्र मंडोवरा,मनोहरलाल सोनी, सोहनलाल छीपा, सुखदेव गुर्जर, कल्याणमल मूंदडा द्वारा अपने अपने संस्थानों पर पुष्पवर्षा, स्वल्पाहार एवं केसरिया दुपट्टा,लाल गमछा ओढ़ाकर स्वागत किया गया साथ ही रतनगढ़ नगर परिषद कार्यालय परिसर पर न.प. अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंदडा, अब्दुल रऊफ खान, राजेश पटवा एवं कर्मचारियों द्वारा कुमकुम तिलक स्वल्पाहार चाय एवं पुष्पवर्षा से स्वागत सत्कार किया गया इसके पूर्व सभी यात्री एवं बडी संख्या में नगरवासी भगवान के जयकारे लगाते हुए सुमधुर भजनो की धुन पर नाचते गाते ढोल ढमाको के साथ नगर के सभी प्रमुख मार्गो सदर बाजार,झंडा चौक होते हुए भगवान श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर पर दर्शनो के पश्चात, गरबा चौक, पूराना बस स्टैंड, राधाकृष्ण मंदिर सब्जी मंडी, नीमच सिंगोली रोड, डाक बंगला चौराहा, नीम की सडक होते हुए नगर के बाहर स्थित डेर वाले वाले बालाजी मंदिर पर पहुचे जहा महाआरती एवं प्रसाद वितरण के पश्चात नगर वासीयो ने सभी पद यात्रियो को विदाई दी दिं.1 सितम्बर रविवार को नीमच, जावद, कनैरा,सरवानिया महाराज से प्रस्थान कर नयागांव में सभी एक झंडे बैनर तले पहुंचकर आगे की यात्रा करेगे यहा पर स्वल्पाहार कर निंबाहेड़ा में रात्रि विश्राम होगा, दिं.2 सित. सोमवार को आंवरीमाता में रात्रि विश्राम,दिं.3 सित. सांवरियाजी भादसौडा चौराहा होते हुए शनि महाराज में रात्रि विश्राम,दिं.4 सित.बुधवार अकोला होते हुए फतेहनगर मे रात्रि विश्राम, दिं.5 सित. गुरुवार को श्री नाथद्वारा निलकंठ महादेव में पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे,दिं.6 सित.शुक्रवार श्री रामेश्वरम् महादेव राजसमंद पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे दिं.7 सित.शनिवार श्री दुर्गाकुंड, राजसमंद होते हुए श्री चारभुजानाथ गढबौर धाम के दरबार में पहुंच कर रात्रि विश्राम करेंगे दिं.8 सित.रविवार को श्री चारभुजानाथ से चलकर श्री रुपनारायण जी, रौकडिया हनुमान जी के दर्शनो के पश्चात दिं.9 सितम्बर सोमवार को श्री चारभुजा नाथ में एकादशी महोत्सव में भाग लेंगे दिं.10 सितम्बर मंगलवार को प्रातः 9:30 बजे श्री चारभुजानाथ को चारभुजा मित्र मंडल जिला नीमच द्वारा सामुहिक रुप से महाप्रसादी का भोग लगाकर दोपहर 12:30 बजे यात्रा के समापन के साथ ही घर वापसी होगी यात्रियों को विदाई देने के अवसर पर शांतिलाल मंडोवरा, ओमप्रकाश मूंदड़ा, अनिल सोडानी, सुनिल बैरागी, शरद सोडानी, निर्मल मूंदड़ा, शत्रुघ्न भाटी, शिवनंदन छिपा, अनिल शर्मा, राकेश खटोड़, कैलाश परिवाल, जयकिशन परवाल,मनिष छिपा, सुरेश साहू, राकेश सम्राट, आशीष छिपा, आशीष लढ़ा, कमलेश अग्रवाल, बरदु सोनी, केशव सोनी, बन्टु टैलर, सावरिया मूंदडा, पिंकेश मंडोवरा, नन्दलाल भाटी, बृजमोहन पाराशर, दिनेश बैरागी, विनोद राठोर, ललित चोबे, गोविंद मीणा रिंपू बैरागी, जीतू टेलर, विकास व्यास, कमल शर्मा,रवि छपरिबंद, बबलू कुमावत, पिंकेश टेलर, माधव बैरागी, शिव बैरागी,गोविंद सोनी, कंवरलाल मीणा, कचरुमल गुर्जर, गंगाराम टेलर सहित बडी संख्या मे श्रद्धालु भक्तगण उपस्थित थे।
निर्मल मूंदडा : रतनगढ से प्रारंभ हुई श्री चारभुजा गढबौर धाम तक पैदल यात्रा, नगर वासियो ने धुमधाम से दी पैदल यात्रियों को विदाई।
