कटनी@ ग्राम पंचायत अतरसुमा में 1 वर्ष से प्रधानमंत्री सड़क मार्ग बनाया जा रहा है। अर्थ वर्क का काम करके ठेकेदार ने छोड़ दिया है जिससे ग्रामीणों को आने जाने में समस्या हो रही है नौनिहाल बच्चे स्कूल जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बच्चे स्कूल जाते समय कीचड़ में होकर जाते हैं। कभी उनकी यूनिफॉर्म गन्दी हो जाती हैं तो कभी सायकिल कीचड़ में फस जाती हैं। ठेकेदार द्वारा अधूरा काम करके छोड़ दिया गया। जिससे आने जाने वाला हर नागरिक प्रभावित हो रहा है।
अभिलाषा तिवारी: सड़क के अधूरे निर्माण से स्कूली बच्चे व आम जन हो रहे परेशान।
