प्रदीप जैन@ सिंगोली - स्थानीय श्वेतांबर वर्धमान स्थानक वासी जैन श्रावक संघ द्वारा विगत आठ दिनो से स्वाध्यायी सुशील सुराणा बेगु, भूपेंद्र पगारिया भीलवाड़ा, विजय नाहर पहुना, के सानिध्य पर्युषण पर्व त्याग, तपस्या, प्रार्थना, प्रवचन, सामायिक, प्रतिक्रमण, धर्म चर्चा, पौषद, संवर, धार्मिक प्रतियोगिताये, करते हुए हर्षोल्लास के साथ मनाये। पर्युषण के अंतिम दिन संवत्सरी का प्रतिक्रमण करते हुए संसार की चौरासी लाख जिवायोनी से क्षमायाचना की गई बुधवार को क्षमापना दिवस मनाते हुए नगर मे शौभा यात्रा निकाल संघ के श्रावक श्राविकाऐ नगर मे वीराजित पूज्या गुरूणी श्री अर्हम वृता श्री जी मा.सा आदि ठाणा 3 के दर्शन कर श्री संघ की ओर से सामुहिक क्षमा याचना करते हुए संघ पर कृपा बनायें रखने की बात कही । शौभा यात्रा नगर भ्रमण के पश्चात स्थानक भवन पहुंच कर श्रावक श्राविकाओ ने एक दुसरे से क्षमा याचना की । पर्युषण पर्व के अवसर पर स्वाध्यायी बन्धुओ ने जीवन मे क्षमा के महत्व को समझाते हुए कहा कि भगवान महावीर भी क्षमा को अंगीकार करने से ही तिर्थकंर बने । इसलिए हमे भी अपने जीवन को सफल बनाने के लिए क्षमा को अपनाना चाहिए । आज के इस अवसर पर पूर्व विधायक दुलीचन्द जैन, कन्हैया लाल मेहता, संघ के मंत्री पवन मेहता, जयंती लाल लसोड़, सुन्दर लाल मेहता, नगर परिषद अध्यक्षा सुनिता राजकुमार मेहता, पार्षद पारस गांधी, विशाल पिछोलिया, प्रकाश गांधी, विमल नागौरी, सुधीर लसोड़, शान्ति लाल मेहता, संजय गांधी टेलीकॉम, दिलीप पिछोलिया, अशोक मुणत, राजकुमार मेहता, सहित संघ के श्रावक श्राविकाऐ उपस्थित थे । श्री संघ द्वारा संघ के वरिष्ट श्रावक श्राविकाओ का सम्मान किया गया । 1 - दुलीचन्द जैन पूर्व विधायक 2- घीसालाल पटवा 3- शान्तिलाल मेहता 4- भंवरलाल गांधी 5- सोहन बाई पितलिया 6- कमला बाई पितलिया 7 - राज बाई कछाला का समाज गौरव के रूप मे सम्मान किया गया ।
वर्धमान स्थानक वासी जैन श्रावक संघ द्वारा क्षमापन पर्व मनाते हुए शौभा यात्रा निकाली।
