Follow Us

  • Home
  • /
  • मालवांचल
  • /
  • निर्मल मूंदड़ा : शिक्षक हमें अंधकार से उजियारे की तरफ ले जाते हैं। शिक्षक दिवस के अवसर पर न.प.रतनगढ ने किया सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान।

निर्मल मूंदड़ा : शिक्षक हमें अंधकार से उजियारे की तरफ ले जाते हैं। शिक्षक दिवस के अवसर पर न.प.रतनगढ ने किया सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान।

रतनगढ:-अज्ञानता से ज्ञान की और एवं अंधकार से उजाले की ओर यदि कोई चलने का हमें सही मार्ग दिखलाते हैं तो वह शिक्षक ही होते हैं, मां हमें जन्म देती है एवं भगवान के बारे में बताती है लेकिन भगवान तक पहुंचने की शिक्षा व सन्मार्ग हमें केवल शिक्षक ही दिखा सकता है। निरंतर काम के बोझ एवं भौतिकता वादी सोच के चलते शिक्षकों के प्रति सम्मान की भावना में निरंतर कमी आई है जो हमारे लिए गंभीर चिंतनीय विषय है उक्त आशय के विचार रतनगढ़ नगर परिषद अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंदड़ा ने शिक्षक दिवस के अवसर पर नगर परिषद रतनगढ़ द्वारा आयोजित सेवानिवृत्त शिक्षकों के सम्मान समारोह के अवसर पर आयोजित समारोह में अपने उद्बोधन के दौरान व्यक्त किए इस अवसर पर महेंद्रसिंह डांगी नायब तहसीलदार रतनगढ़ के द्वारा अपने प्रभावी उद्बोधन के दौरान गुरु की महत्ता के बारे में बताया इसके साथ ही यह भी बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में अगर किसी भी प्रकार की मेरे योग्य सेवा कार्य हो तो जरूर बताएं मे प्राथमिकता से उसे पूरा करने का प्रयास करूंगा श्री डांगी ने मुहावरों के माध्यम से भगवान और माता पिता से भी ऊंचा शिक्षक का दर्जा बताया। दशरथसिंह चौहान एएसआई पुलिस थाना रतनगढ़ ने अपने उद्बोधन के दौरान कहा कि आज यदि मे सेवा के क्षेत्र में इस पद पर पदस्थ हूं तो इसके पीछे मेरे गुरु द्वारा मुझे प्रदान किया गया ज्ञान, शिक्षा एवं संस्कार है जिनके मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद के कारण मुझे जीवन पथ पर निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा मीली। मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री पवन कुमार फुल फकीर ने अपने उद्बोधन के दौरान बताया कि गुरु के बिना हमारा ज्ञान अधूरा है छात्रों एवं शिक्षकों के परस्पर संबंधों में एक मर्यादित आचरण एवं सम्मान का भाव होना चाहिए। सभी सेवानिवृत शिक्षकों को बधाइयां दी वरिष्ठ पत्रकार एसपी व्यास ने अपने उद्बोधन के दौरान नगर परिषद के द्वारा पिछले 4 वर्षो से शुरू की गई इस अभिनव आयोजन को आगे भी निरंतर करते रहने का सुझाव दिया एवं सभी सेवानिवृत्त शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई दी एवं नगर परिषद द्वारा इस प्रकार के आयोजन के लिए साधुवाद दिया। इस अवसर पर सेवानिवृत शिक्षको भंवरलाल मारू, जमनालाल मून्दड़ा, केशरीमल टेलर, फजलुर्रहमान खान, गुलामनबी खान, प्राचार्य मनोज सोडानी के द्वारा भी समारोह को संबोधित करते हुए नगर परिषद अध्यक्ष महोदय सीएमओ एवं तहसीलदार महोदय से रतनगढ़ में शिक्षक सहकार भवन एवं कर्मचारी आवास कालोनी बनाये जाने की मांग की एवं आयोजन के लिए नगर परिषद की मुक्तकंठ से प्रशंसा करते हुए सराहना की एवं आगे भी इस प्रकार के कार्यक्रमों में किसी भी प्रकार के सहयोग करने के लिए अपनी तत्परता दिखाई *दीप प्रज्वलन कर किया शुभारंभ*- मंचासीन न.प. अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंदड़ा, महेंद्रसिंह डांगी नायब तहसीलदार टप्पा कार्यालय रतनगढ़,दशरथसिंह चौहान एएसआई पुलिस थाना रतनगढ़, मुख्य न.प. अधिकारी पवन कुमार फुलफकीर, वरिष्ठ पत्रकार एसपी व्यास एवं समस्त सेवानिवृत्त अध्यापकों के द्वारा मां सरस्वती एवं सर्व पल्ली डॉ.राधाकृष्णन् एवं मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ सम्मान समारोह की विधिवत शुरुआत हुई *इनको किया शाल श्रीफल से सम्मानित*- इस अवसर पर रतनगढ नगर के समस्त सेवानिवृत्त शिक्षकों को नगर परिषद द्वारा सम्मान समारोह मे सम्मानित करने के लिये आमंत्रित किया गया था उपस्थित गुलामनबी खान, भंवरलाल मारू, जमनालाल मून्दड़ा, नन्दलाल सोलंकी, रामचन्द्र पाराशर, भगवानलाल वर्मा, रतनलाल जैन, लक्ष्मीनारायण भाटी, सुरेशचन्द्र अरोड़ा, केसरीमल टेलर, देवराज राठौर, नगजीराम वर्मा, जगन्नाथ बांसीवाल, रामेश्वरलाल भाटी, फजलुर्रहमान खान, जगदीशचंद्र व्यास, सोहनलाल जी शर्मा खजुरिया वाले, कन्हैयालाल जी टेलर आदि सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मानित अतिथियों के साथ ही पार्षद प्रतिनिधि करणसिंह राजपूत, शिक्षक शिवप्रसाद आचार्य, न.प. कर्मचारी अब्दुल रऊफ खान, जगदीश राठौर, दिपक मुवैल, राजेश पटवा, यशवंत पाटीदार, घनश्याम सैन, भरत भाटी, निर्मल व्यास, विजय डबरा सहित नगर परिषद कर्मचारियों के द्वारा कुमकुम तिलक पुष्पहार पहना कर स्वागत किया एवं शाल एवं श्रीफल भेंट कर चरण वंदना कर आशीर्वाद लेकर सभी के अच्छे स्वास्थ्य व दीर्घायु जीवन की मंगल कामना की गई इस अवसर पर नगर परिषद द्वारा आयोजित समस्त सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान निस्वार्थ भाव से अपनी बेहतर सेवाएं प्रदान करने वाले शास.कन्या हायर सेकेंडरी के शिक्षक बी.एल.जाजोरिया को भी अतिथियों के द्वारा पुष्पमाला, शाल, श्रीफल एवं कुमकुम तिलक लगाकर सम्मानित किया गया। *यह भी थे उपस्थित* -आयोजन के दौरान नगर परिषद के समस्त कर्मचारी गण सहित बड़ी संख्या में नगर के समस्त शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओं के संस्था प्रधान एवं शिक्षक गण भी उपस्थित थे समस्त कार्यक्रम का संचालन अध्यापक बी.एल. जाजोरिया एवं आभार प्रदर्शन नगर परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी पवन कुमार फुल फकीर के द्वारा माना गया

मालवांचल

[ View All ]

जिले में अब तक औसत 939 मि.मी. वर्षा दर्ज

खेत में से ट्रैक्टर निकालने के विवाद को लेकर सरिये से मारपीट करने वाले तीन आरोपीगण को 01-01 वर्ष का सश्रम कारावास।

नीमच जिले के जमुनिया खुर्द, गिरदौड़ा, रेवली देवली, जवासा और सावन में विधिक सहायता शिविर आयोजित किए गए , लगाये 350 से अधिक पौधे ।

प्रशासन द्वारा नीमच जिले में  शासकीय जमीनों के संरक्षण अभियान द्वारा ग्राम कुंतली मे 3 करोड़ रुपए मूल्य की 29 हेक्टेयर जमीन से हटाया अतिक्रमण

जिले में खरीफ के लिए पर्याप्‍त मात्रा में उर्वरक उपलब्‍ध है , कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने किया जैतपुरा में उर्वरक गोदाम सह नगद विक्रय केंद्र का निरीक्षण

राजस्व के दल ने ग्राम विशन्या में शमशान भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाया

विवाहित बेटी की मौत पर जलियां निवासी पिता ने नीमच एसपी से लगाई न्याय की गुहार।

मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने समाधान ऑनलाईन में की जल गंगा संवर्धन अभियान की प्रगति की समीक्षा

विडियो

[ View All ]