प्रदीप जैन@ सिंगोली- समीपस्थ ग्राम झांतला मे अतिवृष्टि के चलते तालाब में पानी की आवक अधिक होने से तालाब पर बनीं पाल का कुछ हिस्सा टुट गया जिसके कारण तालाब का पानी बह कर आसपास के किसानों के खेतो में पहुंच गया है । मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत मुख्यालय झांतला के बस स्टैंड के पास स्थित प्राचीन तालाब बना हुआ है। जो कि लगभग 17 बिघा क्षेत्रफल में फैला हुआ होकर करीब 30 फिट गहराई वाला तालाब है । शनिवार की बीती रात को क्षैत्र में हो रही लगातार बरसात के कारण तालाब में अत्यधिक पानी की आवक होने के कारण तालाब पर बनीं पाल का कुछ हिस्सा तोड़ते हुए पानी बस स्टैंड ओर आबादी मे होते हुए पास के किसानों के खेतो में पहुंच गया जिसके कारण किसानों के खेतो में खड़ी फसले चौपट हो गई है । जिन किसानों के खेतो में नुकसान हुआ उनका कहना है कि हम तो बर्बाद होने की स्थिति में आ गए हैं । इस प्राकृतिक आपदा के शिकार किसानों के नाम इस प्रकार है जमना लाल मीणा,कालूराम मीणा,गोपी लाल मीणा,शंकर लाल मीणा,दल्ला मीणा,नाना लाल मीणा,राधा किशन बलाई,औंकार लाल धाकड़,ऊकार लाल बावतिया,नेमीचंद बलाई,गंगा राम धाकड़,मोहन लाल प्रजापति,मांगी लाल सुतार,रामेश्वर ठरना,जयचंद धाकड़, आदी के खेतो में भारी नुकसान हुआ है । ग्रामीणों का कहना है कि बस स्टैंड के पास रहने वाले लोगों के घरों में भी पानी भर गया ओर नुकसान किया है । लोगों का मानना है कि 5000 की आबादी के बीचों बीच बने इस तालाब में ओवर फ्लो पानी की निकासी नहीं होने के कारण यह हादसा हुआ है । यह तो गनीमत है कि पाल खेतो की तरफ की टूटी यदि आबादी क्षैत्र के तरफ़ की टूटती तो जनहानी होने का खतरा हो सकता था । ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि शीघ्र तालाब की मरम्मत करवा कर इसके ओवर फ्लो पानी की निकासी की व्यवस्था करे अन्यथा कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है ।
पाल टूटने से तालाब का पानी पहुंचा किसानों के खेतो में । खेतो की फसले हुई चौपट किसान हुए बर्बाद ।
