रतलाम 16 सितम्बर 2019/ कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर जिले के अतिवृष्टि प्रभावित ग्रामीणों की मदद के लिए अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा तत्काल कार्रवाई की जा रही है। जावरा अनुविभाग के 8 गांवों में ग्रामीणों के घरों की मरम्मत के लिए एक करोड़ 42 लाख रूपए मंजूर कर दिए गए हैं। एसडीएम जावरा श्री एम.एल. आर्य ने बताया कि पिपलिया जोधा, ताराखेड़ी, बोरिया, रणायरा गुर्जर, मेहंदी, धत्तरावदा, रोला तथा किलगारी के 180 व्यक्तियों के घरो की दुरुस्ती हेतु 1 करोड़ 42 लाख रुपए की स्वीकृति राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा जारी की गई है। -------------- कलेक्टर एसपी ने अतिवृष्टि प्रभावित पिपलिया जोधा, सरसोंदा, पीपलोदी, रणायरा पहुंचकर ग्रामीणों से चर्चा की, क्षति का आंकलन किया रतलाम 16 सितम्बर 2019/ जिले में अतिवृष्टि से प्रभावित जावरा अनुविभाग के गांवों में सोमवार को पुनः कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान तथा पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी पहुंचे प्रभावित ग्रामीणों से चर्चा की और ग्रामीणों से कहा कि प्रशासन प्रत्येक जरूरतमंद की मदद करेगा। कलेक्टर तथा एसपी ने ढोढर, पिपलिया जोधा, सरसोंदा, पीपलोदी तथा राणायरा गुर्जर पहुंचकर अतिवृष्टि से हुए नुकसान का आकलन किया। साथ आए शासकीय अमले को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने क्षतिग्रस्त मकानों की मरम्मत तत्काल शुरू करने तथा फसलों के नुकसान का आकलन करने के लिए तेजी से कार्य करने की ताकीद की। कलेक्टर श्रीमती चौहान ने ग्राम पिपलौदी में ग्रामीणों के लिए पेयजल व्यवस्था हेतु पानी के टैंकर की व्यवस्था के निर्देश एसडीएम को दिए। --------------------- अतिवृष्टि प्रभावित ग्रामों में खाद्यान्न की उपलब्धता सुनिश्चित करें कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने बैठक लेकर दिए निर्देश रतलाम 16 सितम्बर 2019/जिले के अतिवृष्टि प्रभावित ग्रामों में ग्रामीणों को खाद्यान्न की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उचित मूल्य दुकानों पर राशन मिले, इसके लिए चाक-चौबंद इंतजाम किए जाएं। ग्रामीणों को परेशान नहीं होना पड़े, जिन दुकानों में नुकसान हुआ है उनकी आवश्यक मरम्मत कराई जाए। खाद्यान्न को बचाने के लिए ऊंचे स्थान पर रखवाए। ये निर्देश कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने एक बैठक में जिला सहकारी बैंक के महाप्रबंधक श्री आलोक जैन, उपायुक्त सहकारिता श्री गडरिया और जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्री विवेक सक्सेना को दिए। व्यक्ति किसी भी गांव की उचित मूल्य दुकान से राशन ले सकता है बताया गया है कि जिन ग्रामों में यदि उचित मूल्य की दुकान से किसी वजह से राशन मिलने में दिक्कत आ रही है अथवा अतिवृष्टि के कारण दुकान प्रभावित हुई है जिससे वितरण संभव नहीं हो पा रहा है तो उस गांव का व्यक्ति किसी भी अन्य ग्राम की उचित मूल्य दुकान से अपना राशन ले सकता है। पात्रता पर्चियों के संबंध में यथास्थिति कायम बैठक में जिला खाद्य अधिकारी श्री विवेक सक्सेना ने बताया कि बीपीएल राशनकार्डों के सत्यापन की प्रक्रिया जारी होने के चलते राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पात्रता पर्चियों के संबंध में यथास्थिति कायम रखी जाएगी अर्थात नई पात्रता पर्ची जारी नहीं होंगी तथा पुरानी पात्रता पर्ची जो जारी हो चुकी है उन पर राशन मिलता रहेगा। बीपीएल सत्यापन के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी जिले में आगामी दिनों संचालित होने वाले बीपीएल कार्डों के सत्यापन अभियान को सुचारू ढंग से संचालित करने के लिए आवश्यक ट्रेनिंग की व्यवस्था की जा रही है। जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि विभाग के सहायक खाद्य अधिकारी तथा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी मास्टर ट्रेनर्स के रूप में अन्य व्यक्तियों को ट्रेनिंग देंगे इस अभियान के तहत दल गठन की प्रक्रिया जारी है। कृषि विभाग के अधिकारी भी फसलों का जायजा ले बैठक में कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने उपसंचालक कृषि को निर्देशित किया कि मात्र विभाग का निचला अमला ही फसलों के लिए खेतों में नहीं जाए बल्कि अधिकारी भी दौरा करें। देखें कि फसलों की क्या स्थिति है, नुकसानी का आकलन करें। कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिए कि निचले स्तर पर फसल नुकसानी का जायजा लेने के लिए पटवारी के साथ-साथ कृषि तथा उद्यानिकी विभाग के कर्मचारी भी दल में शामिल किए जाएंगे। दलो द्वारा डेली रिपोर्ट दी जाएगी, विभाग के अधिकारी की रिपोर्ट भी उसके नाम के साथ ली जाएगी ताकि यह सत्यापित होगा कि अधिकारी भी नुकसानी का जायजा लेने के लिए गए। -P R O रतलाम के फेसबुक वॉल से-
अतिवृष्टि प्रभावित 180 ग्रामीणों के घरों की मरम्मत के लिए एक करोड़ 42 लाख रुपए मंजूर किए गए।
