नीमच ! जिला कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष ओम दीवान ने बताया कि कांग्रेस के प्रदेश सचिव के के सिंह कालूखेड़ा, व जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सेठी, पूर्व विधायक विजेंद्र सिंह मालाहेड़ा के मार्गदर्शन में 24 सितंबर को पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं जन-जन के लाडले नेता श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया नीमच जिले में आ रहे हैं! पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं मध्य प्रदेश के आम जनता के दिलों में राज करने वाले हैं श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया का 24 सितंबर का दौरा कार्यक्रम जारी हो चुका है! अपने तय कार्यक्रम के अनुसार 24 सितंबर को उदयपुर मार्ग से होते हुए दोपहर 12 बजे के लगभग नयागांव से नीमच जिले में प्रवेश करेंगे वहां से वे भरभड़िया चौराहा बायपास रोड होते हुए जवासा चौराहा होकर मनासा, कुकड़ेश्वर व रामपुरा पहुंचेंगे! इस दौरान वे बारिश से नुकसान हुई फसलों को लेकर पीड़ित किसानों से मिलेंगे वहीं बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करेंगे तथा पीड़ितों से मिल उनकी हर संभव मदद करने का प्रयास करेंगे! ओम दीवान ने बताया कि इस दौरान वे भरभढ़िया चौराहे पर रुकेंगे और पीड़ित किसानों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिलेंगे!
सिंधिया का 24 सितंबर को नीमच जिले में दौरा, भरभड़िया चौराहे पर पीड़ित किसानों व कांग्रेसजनों से मिलेंगे।
