प्रदीप जैन!@ सिंगोली- स्थानीय न्यूलुक एकेडेमी हायर सेकेंडरी स्कूल के तीन छात्र छात्राओं का विज्ञान मंथन यात्रा हेतु चयन हुआ है । उपरोक्त विषय की जानकारी देते हुए विधालय संचालक अकरम मंसुरी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा उत्कृष्ट बच्चों के ज्ञान वृद्धि के लिए हर वर्ष देश के विभिन्न स्थानों के लिए विज्ञान यात्रा के लिए ले जाया जाता है । इसी क्रम में इस वर्ष विज्ञान मंथन यात्रा के लिए हमारे विधालय के कक्षा 9से खुशी पिता विजेश पंवार का अहमदाबाद के लिए कक्षा 10 से साहिल पिता शौकत हुसैन का नई दिल्ली तथा कक्षा 12से अशफीन पिता अकरम मंसुरी का हैदराबाद के लिए चयन हुआ है । भारत सरकार द्वारा यह यात्रा 10 दिवसीय होगी। यात्रा के दौरान बच्चों को सरकार के विज्ञान से जुड़े अनेक प्रोजेक्ट दिखाये जावेंगे । मंसुरी ने यह भी बताया कि बच्चों का चयन सर्वोच्च अंकों के माध्यम से हुआ है । विधालय के होनहार बच्चे सरकार की विज्ञान यात्रा से अपने ज्ञान मे वृद्धि करें यही कामना करते हैं ।
न्यूलुक एकेडेमी हायर सेकेंडरी स्कूल के तीन छात्र छात्राओं का विज्ञान मंथन यात्रा हेतु चयन ।
