कुकड़ेश्वर प्रकाश एस जैन@ नगर में आगामी त्योहार दशहरा दीपावली एवं नवरात्रि को ध्यान में रखते हुए कुकड़ेश्वर थाना परिसर पर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें नगर परिषद के अध्यक्ष समृतलाल पटवा,! तहसीलदार रश्मि धुर्वे, नायब तहसीलदार गिरीश कुमार सूर्यवंशी कमलेश शर्मा थाना प्रभारी अनुराधा गिरवार , सीएमओ के.एल सूर्यवंशी, बगदीराम मालवीय, राजाराम खुवार ,अमृत पंचोली, सुरेश टीबी, मुकेश जीगर, रिंकू भानपीया नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे इन सभी विषयों पर चर्चा कर शांतिपूर्ण व भाईचारा के साथ त्यौहार मनाने की अपील की गई ।
नगर कुकड़ेश्वर में संपन्न हुई शांति समिति मीटिंग।
