प्रदीप जैन की रिपोर्ट@ सिंगोली - स्थानीय शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लम्बे समय से डाक्टर नहीं होने के कारण आये दिन लोगों को असमय काल के गाल में समाना पड़ रहा है । बीती रात ही नगर के 48 वर्षिय युवक ख्वाजा हुसैन पिता मोहम्मद हुसैन गुरू की अचानक तबियत खराब होने पर परिजन निजी चिकित्सको के यहां लेकर गये पर दुर्भाग्य से एक भी निजी चिकित्सक इलाज हेतु नहीं उठा इस पर परिवार वाले युवक को लेकर शासकीय चिकित्सालय पहुंचे वहां पर भी चिकित्सक नहीं होने के कारण इलाज के अभाव में युवक ख्वाजा हुसैन की मौत हो गई । इस बात को लेकर नगर में जबरदस्त रोष व्याप्त है नगर वासियों ने चिकित्सालय में डाक्टरों की मांग को लेकर सोमवार शाम मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन दिया । लोगों की मांग है कि सिंगोली नगर जिला मुख्यालय से 80 किमी की दूरी पर स्थित होने के कारण यहां के चिकित्सालय में चिकित्सको की पूर्ति नितांत आवश्यक है । नगर वासियों की मांग है कि यहां 6 चिकित्सकों के पद स्वीकृत है उनकी पूर्ति शीघ्र की जावे अन्यथा जनता को मजबूर होकर आंदोलन की राह पकडना पड़ेगी । ज्ञापन देने मे प्रमुख रूप से मुस्लिम समाज सदर जमील मोहम्मद मेव, उज्वल भारत अभियान के प्रदेश महासचिव प्रदीप जैन, नगर प्रेस क्लब अध्यक्ष अतुल मेहर, राजू हुसैन,अकरम हुसैन,लियाकत हुसैन, आजाद निलगर,महेन्द्र सिंह, पप्पू सिंह, मेहबूब मेव, विक्रान्त बागडियां, सुनील पालीवाल,सकिल हुसैन,मोइन पठान,मोहसिन निलगर,शाहिद पठान,सद्दाम पठान,शाहिद हुसैन,नरेश ठोला , मुबारिक पठान, मेहबूब शाह , आदी नगर के नागरिक उपस्थित थे । इनका कहना नगर जिला मुख्यालय से दुरी पर होने के कारण मुल भूत सुविधाएं मिलना आवश्यक है चिकित्सा व्यवस्था को ठीक करने का भरसक प्रयास होगा उच्च अधिकारीयों को अवगत करा शीघ्र चिकित्सक की व्यवस्था हो इसके लिए बात करूंगा । विवेक गुप्ता तहसीलदार सिंगोली
इलाज के अभाव में युवक की अकाल मौत । मुस्लिम समाज सहित नगर मे रोष व्याप्त, नगर वासियों ने दिया ज्ञापन ।
