प्रदीप जैन सिंगोली @दो अक्टूबर महात्मा गाँधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जन्म जयंती के अवसर पर स्थानीय शिक्षण संस्थान संस्कार विधा निकेतन व जिनेन्द्र एजुकेशन एकेडेमी के नन्हें मुन्ने बालको ने नगर मे रेली निकालते हुए स्थानीय पत्रकार संघ के सानिध्य में पुराने बस स्टैंड पर मानव श्रृंखला बना कर नगर को सिंगल युज प्लास्टिक मुक्त बनाने का आव्हान करते हुए खुद कभी भी सिंगल युज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करनें का संकल्प लिया । आज सबसे पहले दोनों ही शिक्षण संस्थानों में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जन्म जयंती मनाते हुए इन महापुरुषों को याद किया गया तथा इनके बताये हुए मार्ग पर चलने की बात कही । बच्चों द्वारा नगर में रेली निकालने के बाद पुराने बस स्टैंड पर नुक्कड़ सभा भी रखी गई जिसमें बोलते हुए सिंगोली तहसील पत्रकार संघ के अध्यक्ष हरिश शर्मा एंव मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन ने गांधी जी एवं शास्त्री जी के आदर्शों पर प्रकाश डाला । इस आयोजन के पश्चात छात्र छात्राओं द्वारा नगर में घुम कर कपड़े की थैलियां वितरण की गई । आज के इस अवसर पर नगर के वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप जैन, हरिश शर्मा,नगर प्रेस क्लब अध्यक्ष अतुल मेहर, सतीश सेन,मुकेश माहेश्वरी,दिनेश जोशी, विधालय संचालक विशाल जैन, अरविंद विश्नोई सहित स्टाफ उपस्थित था । सबसे पहले प्लास्टिक मुक्त हो नगर का संकल्प लेने वाले किराणा व्यापारी का किया सम्मान आज गाँधी जी की 150 वीं जयंती के अवसर से ही किराणा व्यापारी राजेश भण्डारी ने अपनी दुकान पर प्लास्टिक थेली पूर्ण रूप से बंद करते हुए कपड़े की थैलियों का उपयोग शुरू करने पर दोनों ही शिक्षण संस्थानों द्वारा राजेश भण्डारी का सम्मान किया गया।
महात्मा गाँधी की 150वीं जयंती के अवसर से प्लास्टिक मुक्त हो नगर । स्कूली बच्चों ने रेली निकाल कर दिया संदेश ।
