सिंगोली । नीमच जिला प्रेस क्लब के समर्थन में नीमच में मेडिकल कॉलेज की मांग को लेकर नीमच जिला बंद के आह्वान पर कल 5 अक्टूबर शनिवार को सिंगोली नगर भी बंद रखा गया है। सिंगोली प्रेस क्लब अध्यक्ष अतुल मैहर ने सभी ठेला व्यवसाय, होटल संघ, किराना व्यापारियों, वस्त्र व्यापारी, इलेक्ट्रॉनिक व्यवसायिक , टेलर संघ, बर्तन, एवं नगर के सभी शिक्षण संस्थान एवं प्रतिष्ठानो के व्यापारीयो से निवेदन किया है कि अपना अपना व्यवसाय बंद रखकर नीमच मे मेडिकल कॉलेज की मांग का समर्थन करते हुए सहयोग प्रदान करें।बन्द के साथ ही सभी नागरिक मिलकर सिंगोली तहसीलदार विवेक कुमार गुप्ता को दोपहर 2 बजे कमल चौक से रैली के रूप तहसील कार्यालय पहुचकर ज्ञापन देगे ।नागरिकों की मांग है की शीघ्र ही नीमच में मेडिकल कॉलेज खोला जाए।
प्रदीप जैन:नीमच मे मेडिकल कॉलेज को लेकर कल सिंगोली रहेगा बन्द, सिंगोली प्रेस क्लब ने किया बन्द का आह्वान ।
