मृतक के परिजनों एवं ग्रामीणों ने लगाया स्थाई चिकित्सक की नियुक्ति को लेकर जाम सैकड़ों लोगों को आंखों की रोशनी देने वाले पिछले 9 वर्षों से गोमाबाई नेत्रालय में पदस्थ हंसमुख एवं मिलनसार स्वभाव के डॉ. जगदीशचंद्र पिता भैरुलाल सैन उम्र 28 वर्ष दुर्गा अष्टमी एवं दशहरा मनाने आए अपने गांव आलोरी गरवाडा आए बीती रात्रि में सर्पदंश से युवक की मौत हो गई। रात्रि में युवा जगदीश को जहरीले सांप के काट लेने पर परिजन उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रतनगढ पर लाए लेकिन चिकित्सक के नहीं होने पर उसे पहले बेंगू फिर चित्तौड़ ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया रतनगढ़ प्रा.स्वा. केंद्र पर स्थाई चिकित्सक के नहीं होने का खामियाजा डॉ.जगदीश सैन को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते एक होनहार युवा अपने परिजनों को रोता बिलखता छोड़ असमय ही काल के ग्रास में समा गया। परिजनों के अनुसार अगर समय पर चिकित्सा सुविधा मिल जाती तो आज हमें अपने लाड़ले से हाथ नहीं धोने पड़ते। *प्रा.स्वा.केंद्र पर लगा मृतक के परिजनों एवं ग्रामीणों का जमावड़ा*- सर्पदंश से मृतक परिजनों एवं ग्रामीणों के द्वारा पोस्टमार्टम के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचने पर वहां किसी चिकित्सक के नहीं होने एवं ताला लटका होने पर आक्रोशित होकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया इस दौरान कौशल्याबाई पति कैलाशचंद्र भील एवं शंभूलाल पिता चुन्नीलाल चारण दोनो मरीज बिच्छू दंश से पीड़ित भी आए काफी समय इंतजार करने के पश्चात डॉ. मीणा के आने के बाद उनका उपचार हुआ। *3 घंटे तक ग्रामीणों ने लगाया सडक पर जाम*- स्वास्थ्य केंद्र पर स्थाई चिकित्सक की नियुक्ति की मांग को लेकर आलोरी गरवाडा के मृतक के परिजनों एवं ग्रामीणों सहित रतनगढ़ नगर के नागरिकों के द्वारा शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया गया इस दौरान नीमच सिंगोली रोड पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई इस दौरान रतनगढ़ थाना प्रभारी दशरथसिंह चौहान, सिंगोली थाना प्रभारी आनंदसिंह आजाद, डीकेन चौकी प्रभारी ओ.एल.बारिया, जाट चौकी प्रभारी शंभूसिंह चुंडावत ने भी मय दल बल के आकर आक्रोशित ग्रामीणों को हर तरह से समझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण अधिकारियों के बहुत समझाने के बाद भी नहीं माने एवं स्थाई चिकित्सक की नियुक्ति की मांग एवं आला अधिकारियों को बुलाने के लिए अड़े रहे। इस दौरान ग्रामीण सरकार एवं जिला प्रशासन के खिलाफ भी नारे लगाते रहे टप्पा तहसील से आए आर. आई.सैन के समझाने पर भी नहीं मानने पर सिंगोली तहसीलदार विवेक गुप्ता के द्वारा आकर ग्रामीणों को डॉ. राजेश मीणा को 3 दिन एवं डॉ.मुकेश धाकड़ को 3 दिन रतनगढ़ में नियुक्त करने का आदेश दिखाया गया लेकिन ग्रामीण सातों दिन स्थाई चिकित्सक की नियुक्ति की मांग पर अड़े रहे जिस पर तहसीलदार गुप्ता के द्वारा अति शीघ्र जिले के आला अधिकारियों से स्वयं की जिम्मेदारी पर नियुक्ति का आश्वासन दिया गया तब जाकर ग्रामीणों ने जाम खोला। *अंत्येष्टि के पूर्व 1महिला और हुई जहरीले दंश की शिकार*- मृतक डॉ. जगदीश सैन के अंतिम संस्कार मे शामिल होने गई प्रेमबाई पति रामेश्वरलाल सैन उम्र 55 वर्ष को भी किसी जहरीले जानवर के काट लेने पर परिजनों द्वारा रतनगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया जहां डॉ. राजेश मीणा के द्वारा प्राथमिक उपचार के पश्चात जिला चिकित्सालय नीमच रैफर किया गया। ज्ञात रहे कि लगभग सप्ताह भर पहले भी स्थानीय पत्रकारों के द्वारा जिला कलेक्टर अजयसिंह गंगवार एवं जिला चिकित्सक एस.एस.बघेल से स्थाई चिकित्सक की नियुक्ति की मांग करने पर 2 दिन में नियुक्ति का आश्वासन दिया गया था जो आज तक भी पूरा नहीं हुआ।
निर्मल मूंदड़ा रतनगढ: रतनगढ में स्थाई चिकित्सक की दरकार लोगों को रोशनी देने वाले डॉ.की चिकित्सक के अभाव में सर्पदंश से मौत।
