नीमच 25 जुलाई 2018, आयुष विभाग नीमच द्वारा मलेरिया एंव डंगू की होम्योपेथी औषधि मलेरिया ऑफ-200 एवं यूपेटोरियम- पर्फ -22 का नि:शुल्क वितरण आयुष विंग पंचकर्म थेरेपी सेन्टर जिला चिकित्सालय परिसर नीमच पर किया जा रहा है। जिला आयुष अधिकारी डॉ अशोक तिवारी ने बताया कि] इस औषधि का सेवन करने से मलेरिया एवं डेगूं से बचाव किया जा सकता है। डॉ तिवारी ने सभी नागरिकों से अधिकाधिक इस औषधि का स्वंय एवं अपने परिवार के सदस्यों को सेवन कराने का आगृह किया है। जिससे मलेरिया एवं डेंगू रोग से बचाव किया जा सकें। औषधि का वितरण आयुष्ा विंग पंचकर्म थेरेपी सेन्टर में प्रात: 9 बजे से दोपहर एक बजे तक किया जा रहा है।
मलेरिया, डेंगू नियंत्रण हेतु प्रतिबंधात्मक औषधि नि:शुल्क वितरण
