कुकड़ेश्वर। प्रकाश एस जैन। अंहिसा प्रचारक व उक्रांत्ती मिशन पर काम कर रहे व्यवसन मुक्ति प्रणेता आचार्य श्री रामलाल जी म सा के परम शिष्य अखिल भारत वर्षीय साधुमार्गी जैन संघ के श्री महेश जी नाहटा नगरी छत्तीसगढ़ से एक दिवसीय प्रवास के दौरान चातुर्मास हेतु विराजित चारित्र आत्मा के दर्शन लाभ के बाद कुकड़ेश्वर के शा बा उ मा विधालय कुकडेश्वर में छात्रों को भारतीय संस्कृति व राष्ट्र समर्पण के साथ व्यवसन मुक्त रहने के साथ मांसा हार के दुष्परिणाम के बारे में बताया आपने बताया कि विश्व स्वास्थ्य मिशन में मुख्य बिमारी केंसर टीबी हार्टअटैक आदि बिमारी का कारण है शराब गुटका तम्बाकू धूम्रपान व मांसा हार जिवन को स्वस्थ सुन्दर व व्यवस्थित रखना है तो इन्हें छोड़कर अंहिसा परमो धर्म के सिध्दांतों को अपनाये बिच बिच में आपने मुक्तक कविता व राष्ट्र से ओतप्रोत गीत गजल भी पेश की आपने माता पिता की सेवा व गुरु आज्ञा का महत्व छात्रों को बताया इस अवसर पर समाज सेवी व धर्म प्रभावना में परिवार की पुत्री पुर्वी श्री जी म सा व भतिजी मर्यादा श्री जी म सा के पिता श्री अशोक जी चिप्पड़ प्रतापगड़ भी उपस्थित थे आपने भी आचार्य श्री के चलाये अभियान व्यवसन व ऊंक्राती के साथ समता समरसता पर बात की बिच बिच में छात्रों से प्रशन पुछ पुरस्कार भी दिये कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्य श्री मति सुनिता श्री माल, शिक्षक रामचंद्र मालवीय ने भी सम्भोदित कीया इस अवसर पर समस्त स्टाप व समाज सेवी तेजकरण सोनी, कैलाश जोधावत, विनोद जोधावत, पत्रकार दशरथ नागदा, नरेंद्र चोधरी प्रकाश एस जैन (समता युवा संघ अध्यक्ष) सतीश खाबिया उपस्थित थे अंत में आभार अ भा सा मार्गी जैन संघ शाखा प्रभारी मनोज खाबिया (पत्रकार) ने माना
शा बा उ मा विधालय में अहिंसा व व्यवसन मुक्त भारत के साथ संस्कार पर प्रवचन दिये-श्रीनाहटा ने
