नीमच(निप्र)। आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी के निवेशक उनकी जमा रकम वापस लौटाने की मांग को लेकर आज एक बैठक करेंगे। बैठक नीमच के गाँधी वाटिका में दोपहर 12 बजे राखी गई है। उक्त बैठक में जिले में आदर्श के सैकड़ो निवेशक शामिल होंगे जिन्हे आज तक निवेश पैसा वापस नहीं मिला है। बैठक में संरक्षक विजय जैन ने बताया आदर्श सोसायटी पिछले 10 सालों से जिले भर में संचालित हो रही थी विगत 10-12 माह से सोसायटी ने जमाकर्ताओं को राशि देने से मना कर दिया है। रकम लेने के लिए अधिकारियों से बात करते है तो वे संतोषप्रद जवाब नहीं दे पा रहे है। जिले में 20 करोड से अधिक निवेशकों की राशि अटकी हुई है। बैठक में श्रीकांत उपाध्याय, अशोक दलवी, धर्मेद्र भदोरिया सहित कई निवेशक उपस्थित थे। बैठक सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 20 नंबर को प्रधानमंत्री के नाम का ज्ञापन कलेक्टर को दोपहर 12 बजे दिया जाएगा। संघर्ष समिति का किया गठन- बैठक में संरक्ष विजय जैन गोल्डन, अध्यक्ष धर्मेद्र भदोरिया, सचिव श्रीकांत उपाध्याय, प्रचार सचिव अशोक राव दलवी को सर्वसम्मति से मनोनित किया है। देश का सबसे बड़ा घोटाला, देशभर में 806 शाखाएं आदर्श क्रेडिट सोसायटी का घोटाला सहकारिता क्षेत्र में देश का सबसे बड़ा घोटाला है। बीते दिनों ही एसओजी ने इसकी 40 हजार पन्नों की चार्जशीट पेश की थी। इसमें बताया गया था कि मोदी परिवार नीरव, मेहुल, माल्या से भी बड़ा जालसाज था। निवेशकों की रकम हड़पने के अलावा वे जिंदा मवेशियों को भी मरा बताकर क्लेम उठा लेते थे। कभी टैक्सी ड्राइवर और कैसेट रिकॉर्डिंग का काम करने वाले वीरेंद्र मोदी ने अपने भाई मुकेश और भरत के साथ 28 राज्यों में आदर्श सोसाइटी की 806 शाखाएं खोलीं। राजस्थान में 309 शाखाएं खोलीं। इसमें परिवार के 11 लोगों समेत नौकर और ड्राइवर तक को डायरेक्टर बना दिया। दोगुने धन जैसे कई झांसे देकर 20 लाख लोगों से 14,800 कराेड़ रु. का निवेश कराया। निवेशकों की रकम में से 12,414 करोड़ रु. तो रिश्तेदारों व नौकरों की सैकड़ों फर्जी कंपनियों में बांट दिए। गाजियाबाद सहित कई जगह संपत्तियां खरीदी।
आदर्श केडिट घोटाला- निवेशक हुए लामबंद, जब नहीं मिलेगी जमा रकम संघर्ष करते रहेंगे लिया निर्णय
