मल्टीमीडिया डेस्क।पीएम मोदी ने राज्यसभा में एनसीपी नेता शरद पवार की तारीफ की और उनको अनुशासन प्रिय नेता बताया है।महाराष्ट्र की सियासी उथल-पुथल के बीच आज राज्यसभा में पीएम मोदी ने जमकर एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार की तारीफ की और उनको संसद में अनुशासन का पालन करना वाला नेता बताया। उन्होंने कहा कि शरद पवार ने कहा था कि वह संसद में शालीनता का परिचय देंगे और बेल में आकर विरोध-प्रदर्शन नहीं करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने बीजेडी की इस मामले में तारीफ की और कहा कि दोनों पार्टियों ने संसद में नियमों का पालन किया है।
पीएम मोदी ने की सदन में शरद पवार की तारीफ, बताया अनुशासन प्रिय नेता
