Follow Us

  • Home
  • /
  • मालवांचल
  • /
  • वन विभाग रतनगढ की तीन दिन मे तीसरी बडी कार्यवाही खैर की लकडिय़ों से भरी बोलैरो पिकअप वाहन सहित 4 तस्कर गिरफ्तार।

वन विभाग रतनगढ की तीन दिन मे तीसरी बडी कार्यवाही खैर की लकडिय़ों से भरी बोलैरो पिकअप वाहन सहित 4 तस्कर गिरफ्तार।

निर्मल मुंदड़ा@ रतनगढ वन परिक्षेत्र के वन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सजगता के चलते वन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मध्यप्रदेश सीमा के जंगलों से अवैध रूप से लकड़ीयो की कटाई कर राजस्थान सहित अन्य राज्यों में तस्करी करने वाले तस्करो पर लगातार कार्यवाही कर जंगल को बचाने के लिए एवं अवैध लकड़ी सहित वन संपदा की तस्करी रोकने के लिए विभाग द्वारा कार्यवाही की जा रही है। जिसमें तस्करों को पकड़ने में सफलता भी प्राप्त हो रही है। वन परिक्षेत्र अधिकारी रतनगढ के द्वारा पिछले लगातार तीन दिनों में की गई वन संपदा को नुकसान पहुंचाने वाले लकड़िया चोरी करने वाले तस्करों के खिलाफ यह लगातार तीसरी बडी कार्यवाही है जिसमें खैर की लकड़ियों से भरी एक बोलैरो पिकअप वाहन सहित चार तस्करों को पकड़ने में भी बड़ी सफलता हाथ लगी है अगर आला अधिकारियों के द्वारा पकड़े गए आरोपियों से गहनता से कड़ी पूछताछ की जाए तो निश्चित रूप से सिंगोली क्षेत्र में खैर की लकड़ी की तस्करी करने वाले एक बहुत बड़े गिरोह का भंडाफोड़ हो सकता है जो सफेदपोश नेताओं के संरक्षण में लगातार इस तस्करी में शामिल है। विस्तृत जानकारी के अनुसार अवैध तस्करों के खिलाफ रतनगढ़ वन क्षेत्र के वन विभाग के अधिकारियों द्वारा लगातार की जा रही कार्यवाही के अंतर्गत ग्राम बड़ी से धनगांव (सिंगोली) से 17 दिसंबर मंगलवार देर रात्रि में खैर की लकड़ियों से भरी बोलेरो पिकअप वाहन क्रमांक RJ 17 GA 5658 सहित 4 तस्करों को पकड़ने में सफलता मिली। वन विभाग रतनगढ़ की टीम के द्वारा बोलैरो पिकअप वाहन जप्ती के साथ ही लकडी तस्करी मे लिप्त चारो आरोपियों शाहरुख पिता मजीद खान डूंगला जिला चित्तौड़गढ राजस्थान, प्रकाश पिता लक्ष्मणगढ़ संसार जिला सागर मध्यप्रदेश, सद्दाम खान पिता लाला खान सादलखेड़ा जिला चित्तौड़गढ राजस्थान, पप्पू खान पिता सलीम खान सादलखेड़ा जिला चित्तौड़ राजस्थान चारो आरोपियों को भी वाहन जप्ती के साथ मे गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए चारों आरोपियों के अनुसार खैर की लकड़ी को तस्करी कर राजस्थान में ले जाया जा रहा था उक्त समस्त कार्यवाही वन परिक्षेत्र अधिकारी पी.एल. गैहलोत रतनगढ़ के दिशा निर्देश एवं कुशल मार्गदर्शन में वन विभाग के ललित पाराशर, बाबुलाल दायणा, कुलदीप दीक्षित, राजेन्द्र तुगनावत, सरदारसिंह चौधरी, भुपेन्द्र बैरागी,नयन मालवीय की संयुक्त टीम ने लकड़ी तस्करी रोकने के लिए योजनाबद्ध तरीके से देर रात्रि में नाकेबंदी कर समस्त कार्यवाही को अंजाम दिया। क्षेत्र से वन संपदा को नुकसान पहुंचाने वाले वेद रूप से लकड़ी की तस्करी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा तस्करों के खिलाफ कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी- पी.एल.गैहलोत वन परिक्षेत्र अधिकारी रतनगढ

मालवांचल

[ View All ]

जिले में अब तक औसत 939 मि.मी. वर्षा दर्ज

खेत में से ट्रैक्टर निकालने के विवाद को लेकर सरिये से मारपीट करने वाले तीन आरोपीगण को 01-01 वर्ष का सश्रम कारावास।

नीमच जिले के जमुनिया खुर्द, गिरदौड़ा, रेवली देवली, जवासा और सावन में विधिक सहायता शिविर आयोजित किए गए , लगाये 350 से अधिक पौधे ।

प्रशासन द्वारा नीमच जिले में  शासकीय जमीनों के संरक्षण अभियान द्वारा ग्राम कुंतली मे 3 करोड़ रुपए मूल्य की 29 हेक्टेयर जमीन से हटाया अतिक्रमण

जिले में खरीफ के लिए पर्याप्‍त मात्रा में उर्वरक उपलब्‍ध है , कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने किया जैतपुरा में उर्वरक गोदाम सह नगद विक्रय केंद्र का निरीक्षण

राजस्व के दल ने ग्राम विशन्या में शमशान भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाया

विवाहित बेटी की मौत पर जलियां निवासी पिता ने नीमच एसपी से लगाई न्याय की गुहार।

मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने समाधान ऑनलाईन में की जल गंगा संवर्धन अभियान की प्रगति की समीक्षा

विडियो

[ View All ]