नीमच। बुधवार प्रातः 7 से 8 बजे के मध्य सर्दी से बचने के लिए धुप का आन्नद लिया जा रहा था की अचानक 10 मिनीट में मौसन ने करवट बदली ओर चारो तरफ घना कोहरा छा गया। तुरन्त बदलते ह्रए मौसम को देखकर सभी दंग रह गऐ। इस मौसम मे हवा के साथा धुए की तरह उडने वाला कोहरा भी देख कर हर कोई सौचने को मझबुर हो गया की अचानक मौसम इतना जल्दी कैसे बदला। मौसम बदलने से तापमान मे गिरावट आई ओर सर्दी अपने चरम पर पहुच गई। सर्दी गर्मी बरसात सभी प्राकृतिक है। इनको राका तो नही जा सकता पर कृतिम उपायों से कुछ हद तक बचा जा सकता है। हमारी आप सभी से अपील है की अगर आप के पास पुराने या नए जो भी आपके काम न आए एसे गर्म कपडे हो तो कृपया उन लोेगो को वो वस्त्र दें जिनकी उन्हे आवश्क्ता हैं। याद रहे अलमारी में पडा आपके काम न आने वाला ऊनी वस्त्र कीसी गरीब की जान भी बचा सकता है।
अचानक मौसम ने बदलि करवट
