नगर की सोसाइटी में पिछले 15 दिन से यूरिया खाद उपलब्ध नहीं है और जब कल रात को यूरिया खाद के 750 कट्टे आए तो आज सुबह से ही बड़ी संख्या में किसान लोग वहां पहुंचे जिससे अफरातफरी की स्थिति निर्मित हो गई और पुलिस को बुलाना पड़ा और पुलिस के साए में कट्टे वितरित किए गए सभी को शांत करने के लिए पुलिस प्रशासन को धक्का-मुक्की भी करना पड़ी किसान पुलिस की धक्का-मुक्की से नाराज दिखे आज कुकड़ेश्वर सोसाइटी में किसानों की भीड़ को देखकर मन में बहुत पीड़ा हो रही है कमलनाथ की निरंकुश निकम्मी सरकार की वजह से आज किसानों को यह दिन देखना पड़ रहे हैं समय रहते यूरिया की व्यवस्था हो जाती आज यह दिन देखना नहीं पड़ता क्योंकि पूर्वानुमान यही था 80 इंच बारिश हुई तो सिंचित रकबा बढ़ेगा उस हिसाब से अगर सरकार यूरिया की कालाबाजारी रोककर समय पर सोसायटी ओं में खाद उपलब्ध करा देती तो आज यह परेशानी किसानों को नहीं होती मेरा मानना है यह जो हो रहा है यह कमलनाथ की सरकार की असफलता साबित करता है नरेंद्र मालवीय किसान एवं विधायक प्रतिनिधि कुकड़ेश्वर इस साल अच्छी वर्षा से बोनी अच्छी हुई हैं इससे पूर्व भी शिवराज सरकार में कम बोनी बावजूद कट्टो की किलर आई थी और और ब्लैक में ₹500 में खरीदे थे किसानों को जो परेशानी हो रही है इसका अफसोस है मैं भी एक किसान है कुछ ही दिनों में समस्या हल हो जाएगी कुकड़ेश्वर में कल फिर जोड़ी आ जाएगा वही घोटा पिपलिया और कुंडालिया सोसाइटी में भी कल माल आ जाएगा नंदलाल मालवीय वरिष्ठ नेता कांग्रेस
एस प्रकाश जैन : पुलिस की धक्क-मुक्की के बीच वितरण हुआ यूरिया।
