नीमच । वार्ड क्रमांक 34 स्थित नई नगरपालिका के सामने चंद्रभंवर के पिछे बंगला नं. 20 रहवासी क्षेत्र में विगत 2 माह से नाली निर्माण में देरी होने से गंदगी फैल रही है इससे क्षेत्र के नागरिकों में आक्रोश फैल गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार चन्द्रभंवर के पास वाली नाली तो पूरी बनकर तैयार है उसे आगे से जोड़ना बाकी है लेकिन बैक कालोनी की तरफ वाली नाली के निर्माण में देरी हो रही है ठेकेदार द्वारा कुछ नागरिकों के विरोध के चलते नाली निर्माण में देरी करने के कारण क्षेत्र में अव्यवस्था फैल रही है नागरिकों का सड़क से निकलना मुश्किल हो रहा है इस मामले को लेकर वार्ड नं. 34 समस्त रहवासी संघ एवं क्षेत्र के नागरिकों ने शुक्रवार 10 जनवरी दोपहर को जिला कलेक्टर कार्यालय पहूंचकर ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंपा और नागरिकों ने सही दिशा के ढलान में नाली निर्माण में हो रही देरी को दूर करने के लिये नाली निर्माण शीघ्र प्रारम्भ करने की मांग की । ज्ञापन में नागरिकों ने बताया कि वार्ड नं. 34, नई नगरपालिका के सामने चन्द्रभंवर के पिछे, बंगला नं. 20 क्षेत्र के रहवासियों के मकानों के बाहर गंदे पानी की निकासी के लिए नगरपालिका नीमच द्वारा सीमेंट क्रांक्रीट की नाली का निर्माण किया जा रहा है । लेकिन कुछ लोगों द्वारा नाली के ऊपर वर्षो पहले पूर्व में अवैध निर्माण किया गया था । जिसको ठेकेदार द्वारा तोड़ने के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है नागरिकों के विरोध के चलते नाली निर्माण में देरी हो रही है । इसी क्षेत्र के कुछ नागरिक जिन्होंने नालियों पर किसी भी प्रकार का निर्माण नहीं किया है उनके यहाॅ नाली निर्माण नहीं किया जा रहा है जबकि ठेकेदार से पुछने पर उनका कहना है आधे क्षेत्रवासी मुझे रोक रहे है और वर्षो से पानी बैंक कालोनी, टीआईटी कालोनी, संजीवनी नाले की ओर जाता है व बहाव भी उसी दिशा की और है लेकिन ठेकेदार को बहाव की दिशा में ही नाली निर्माण की मांग नागरिकों द्वारा की जा रही है । नाली की दिशा बदलने से सभी के मकानों में बरसात का पानी प्रवेश करेगा । जिसमें सभी रहवासीयों को बरसात के गंदे पानी, कीचड़, मच्छर से परेशानी का सामना करना पड़ेगा । जिला कलेक्टर से मांग की है कि नाली को संजीवनी नाले बैक कालोनी, टीआईटी कालोनी की तरफ ढलान की सही दिशा में ही निर्माण करवाया जाय ताकि पानी सही दिशा में बहे और बरसात का पानी घरों में प्रवेश नहीं करे । नगरपालिका के सम्बंधित इंजिनियरों द्वारा उक्त नाली का तकनीकी ढलान की सही दिशा का निरीक्षण कर नाली निर्माण का कार्य शीघ्र पुरा करवाया जाय ताकि रहवासियों को गंदगी की परेशानी से निजात मिल सकें । और स्वच्छता अभियान में नीमच नम्बर एक बन सके । उचित विधिवत नियमानुसार विभागीय कार्यवाही कर रहवासियों को राहत दिलाने की मांग की । ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वालों में कादिर भाई बोहरा, अब्बासी भाई बोहरा, अकबरी भाई बोहरा, इस्माईल भाई, मरियम बोहरा, बतुल बोहरा, फरीदा बोहरा, खोजेमा भाई, शब्बीर भाई, सैफुद्धीन हवेलीवाला, मेहरूनिशा, मेरी बोहरा, आरती, कैलाश शर्मा सहित बड़ी संख्या में वार्ड वासी उपस्थित थे ।
नाली निर्माण में देरी से नागरिकों में आक्रोश जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
