kbc news@ जमीन हथियाने के लिए विधवा महिला पर प्राणघातक हमला, पुलिस ने किया मामूली धाराओं में प्रकरण दर्ज नीमच। मनासा में भू माफियाओं द्वारा एक विधवा महिला की जमीन हडपने के उद्देश्य से प्राणघातक हमला किया गया। महिला के साथ मारपीट की गई, इस मामले की रिपोर्ट मनासा थाने में दर्ज करवाई गई, लेकिन पुलिस ने मामूली धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया। बुधवार को घायल महिला शैलाबाई और अन्य लोग पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर से मिले और भू माफियाओं के खिलाफ कडी कार्रवाई करने की मांग की गई। विधवा महिला शैलाबाई ने मनासा के हर्षित दुआ को जमीन बेची थी। जमीन के पैसे आठ लाख रूपए बकाया चल रहे थे। बकाया राशि नहीं देने और जबरन कब्जा लेने के लिए 27 जनवरी को हर्षित् दुआ और दीपक बैरागी खेत पर आए और विरोध किया तो दोनों और उनके साथियों ने विधवा महिला के साथ मारपीट शुरू कर दी। महिला के सिर पर गंभीर चोंटे आई है। बीच बचाव के लिए उसकी बेटी खुशी आई तो उसके साथ भी मारपीट की गई। पुलिस ने इस मामले में मामूली धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया, जबकि सामूहिक रूप से हमला और प्राणघातक हमला सहित जबरन जमीन पर कब्जा किए जाने का मामला पंजीबद्ध नहीं किया गया है। आरोपीगण भू माफिया है, इस तरह से जमीनों पर कब्जे करने के आदी है। धमकी दे रहे है कि जमीन पर कब्जा छोड दों नहीं तो पूरे परिवार को खत्म कर देंगे। एसपी राकेश कुमार सगर ने दोषियों के खिलाफ कडी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।नारी शक्ति वाहिनी ने भी दिया ज्ञापन बुधवार को नारी शक्ति वाहिनी ने भी विधवा महिला पर हमला करने वालों पर कडी कार्रवाई के लिए एसपी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि मनासा पुलिस ने मामूली धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। लठठ और ईंटो की चोटों से महिला के सिर पर गंभीर चोंटे आई है। वर्तमान में आरोपीगण खुले रूप से घूम रहे है। उनके हौसले बुलंद है। सरेआम वे धमकी दे रहे है कि पुलिस उनका कुछ नहीं बिगाड सकती। दोषियों के खिलाफ कडी से कडी कार्रवाई की जाए। इस मौके पर वाहिनी की जिलाध्यक्ष मुन्नी रावत, नारी शक्ति उज्जैन संभाग अध्यक्ष श्रीमति आशा सांभर, अखिल भारतीय वैष्णव विकास परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भरत बैरागी, अल्संख्यक पिछडा वर्ग के राष्ट्रीय प्रभारी चंद्रशेखर जायसवार, जमीनी कांग्रेस कार्यकर्ता आगे लाओ समिति के अध्यक्ष आरिफ कुरैशी, मनोज जायसवाल, खुशी बैरागी,अखिलेश बैरागी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
घायल महिला पहुंची एसपी के पास, लगाई गुहार,मनासा के भू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग
