नीमच 01 फरवरी । kbc news@अखिल भारतीय मेवाड़ा धनगर गायरी युवा महासभा एवं श्री देवनारायण जन्मोत्सव समिति के तत्वाधान में श्री देवनारायण का छटा जन्मोत्सव समारोह आज 2 फरवरी रविवार सुबह 9 बजे नीमचसिटी स्थित श्री देवनारायण मंदिर में पूजा अर्चना के साथ शंखनाद होगा । धनगर गायरी समाज युवा जिलाध्यक्ष रामचनद्र धनगर, प्रदेश सचिव रमेश धनगर ने बताया कि शोभायात्रा डीजी, बैण्डबाजें, ऊॅंट, घोड़े, भगवान देवनारायण की झांकी, भजन कीर्तन, बच्चों की रेलगाड़ी आदि प्रमुख आर्कषण रहेंगे । शोभायात्रा नीमचसिटी देवनारायण मंदिर से प्रारम्भ होकर सांवलिया मंदिर, रोड़वेज बस स्टेण्ड, बारादरी चैराहा, श्री बड़े बालाजी मंदिर, बजरंग चैक, बिहारगंज, घंटाघर, श्रीराम चैक, जाजु बिल्डिंग, श्रीराम मंदिर होते हुवे पारसमणि हाल पर दोपहर 1 बजे पहूंचकर धर्मसभा में परिवर्तित होगी । कार्यक्रम में धनगर गायरी समाज के प्रदेशाध्यक्ष मेहबानसिंह, राष्ट्रीय महामंत्री घनश्याम महूड़िया, राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष भगवतीप्रसाद चैधरी, विधायक दिलीपसिंह परिहार, पूर्व मंडी अध्यक्ष उमरावसिंह गुर्जर, कांग्रेस कार्यवाहक जिलाध्यक्ष राजकुमार अहीर, नपाध्यक्ष राकेश पप्पू जैन, मुख्य अतिथि होंगे । कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष बाबूलाल धनगर, रमेश धनगर डसानी, जावद तहसील अध्यक्ष राधेश्याम हनुमंतिया, मनासा तहसील अध्यक्ष बाबूलाल पलासिया, युवा महासभा के राकेश घोटा पिपल्या, महासभा के भेरूलाल तलाऊ, युवा विनोद सिघाड़िया पिपल्या, नीमच तहसील अध्यक्ष बंशीलाल डाबा, युवा जीतू काली कोठड़ी, जीरन तहसील अध्यक्ष मूलचन्द्र डिगा, युवा आनंद भाई चल्दु समिति अध्यक्ष लाला धनगर आदि का मार्गदर्शन भी मिलेगा ।
देवनारायण जन्मोत्सव पर शोभायात्रा एवं धर्मसभा का शंखनाद
