विवरण. जिला मन्दसौर में अवैध शराब परिवहन की रोकथाम के लिये श्रीमान हितेश चौधरी पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर द्वारा अवैध शराब परिवहन करने वालो पर कठोर कार्यवाही के लगातार निर्देशों पर कार्यवाही करते हुये दिनांक 01.02.2020 को श्रीमान मनकामना प्रषाद अति0पुअ मन्दसौर एवं अअपु ग्रामीण मन्दसौर श्री शेरसिह भूरिया तथा थाना प्रभारी श्री एल एस परमार के नेतृत्व मे अफजलपुर पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपी जसवन्तसिह पिता बहादुरसिह उम्र 40 वर्ष निवासी लामगरा के खेत पर बनी टापरी मे रखी अवैध शराब 11 पेटी मसाला तथा 06 पेटी प्लेन प्रत्येक पेटी मे 50.50 क्वार्टर शराब एवं प्रत्येक क्वार्टर मे 180 डस् होकर भरी हुई है । कुल 153 वल्क लीटर किमती 56500 की जप्त की गई । जप्तशुदा मश्रुका:- 17 पेटी अवैध शराब किमती कुल 56500 रू गिरफ्तार आरोपी का नाम:- जसवन्तसिह पिता बहादुरसिह उम्र 40 वर्ष निवासी लामगरा सराहनीय कार्य:-उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अफजलपुर निरीक्षक एलण्एसण् परमारए उपनिरीक्षक मोहन मालवीयए उपनिरीक्षक आर एस पंवारए उपनिरीक्षक बी के एस चौधरीए सहायक उपनिरीक्षक डी एस डामोर प्रधान आरक्षक 637 नरेन्द्र मकवानाए आरक्षक 319 किर्ती जाटए आरक्षक 818 जितेन्द्र कटारियाए आरक्षक 85 सुरेन्द्रसिहए आरक्षक 701 मुजीब रहमानए आरक्षक 761 मंयक त्यागी का सराहनीय योगदान रहा है ।
अफजलपुर पुलिस मन्दसौर को मिली सफलता, 17 पेटी अवैध शराब किमत 56500 रू की जप्त 01 आरोपी गिरफ्तार
