मनासा। श्रीमान मनीष पाण्डेय, न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी, मनासा द्वारा एक आरोपी को आमरोड़ पर अवैध धारदार लोहे का छुरा लहराकर आमजन को डरानें के आरोप का दोषी पाकर 1 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 300रू. जुर्माने से दण्डित किया। सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री अरविंद थापक द्वारा घटना की जानकारी देते हुए बताया कि घटना लगभग 8 वर्ष पूर्व दिनांक 06.12.2012 कडीआत्री थाना कुकडेश्वर की है। पुलिस थाना कुकडेंश्वर के एएसआई एन पारगी को कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबीर सूचना मिली की ग्राम कडीआत्री में एक व्यक्ति हाथ में छूरा लहरातें हुए लोगो को भयभीत कर रहा है। पुलिस कुकडेश्वर द्वारा मुखबीर द्वारा बताये स्थान पर पहुचनें पर आरोपी अपने हाथ में धारदार छुरा लेकर आमजन को डरा-धमका रहा था, जिसको पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकडा़ गया एवं छुरे के लाईसेंस के बारे में पूछा तो उसके पास लाईसेंस नही होने से उसके कब्जे से छुरे को जप्त कर व उसको गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध थाना कुकडेश्वर में अपराध क्रमांक 176/2012, धारा 25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत पंजीबद्ध कर, शेष विवेचना उपरांत चालान मनासा न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। अभियोजन की ओर से अरविंद थापक, ए.डी.पी.ओ. द्वारा न्यायालय में जप्तीकर्ता अधिकारी, सहित सभी आवश्यक गवाहों के बयान कराकर अपराध को प्रमाणित कराकर, दण्ड के प्रश्न पर तर्क दिया कि आरोपी सार्वजनिक स्थान पर अवैध हथियार अपने कब्जे में रखे हुए था एवं उक्त छुरे को लहराकर आम जनता को भयभीत कर रहा था, इसलिए आरोपी को कठोर दण्ड से दण्डित किया जावे। अभियोजन के तर्को से सहमत होकर *श्रीमान मनीष पाण्डेय, न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी, मनासा* द्वारा आरोपी विष्णू पिता उत्तमलाल बांछडा, उम्र 46 वर्ष, निवासी-ग्राम कडीआत्री, जिला नीमच को धारा 25 आर्म्स एक्ट (अवैध हथियार रखना) में 1 वर्ष के सश्रम कारावास व 300 रूपये जुर्माने से दण्डित किया। *न्यायालय में शासन की और से पैरवी श्री अरविंद थापक, एडीपीओ द्वारा की गई।* (2) *मध्यप्रदेश लोक अभियोजन को ’’एम-बिलिअन्थ गाला साउथ ऐशिया अवॉर्ड’’ से नवाजा गया।* नीमच। मध्यप्रदेश लोक अभियोजन को वर्क एवेल्यूशन मोबाईल एप के लिए नई दिल्ली में ’’एम-बिलिअन्थ गाला साऊथ ऐशिया अवॉर्ड’’ से नवाजा गया। सहा. अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी एडीपीओ श्री आकाश यादव द्वारा बताया गया कि दिनांक 01 फरवरी, 2020 को नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में साऊथ ऐशिया के विभिन्न देशों ने नॉमिनेशन्स भेजे थे। यह अवॉर्ड मोबाईल के माध्यम से नवीन-क्रांतिकारी कार्य करने के लिए प्रतिवर्ष प्रदान किये जाते हैं। श्री पुरूषोत्तम शर्मा, संचालक लोक अभियोजन मध्य प्रदेश कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए, उनके द्वारा सभी प्रतिभागियों एवं विजेताओं को शुभकामनाएं प्रेषित की गई साथ ही अपने उद्बोधन में भविष्य में और अधिक क्रियाशीलता व तकनिक का उपयोग कर राष्ट्र व समाज की सेवा करने का आव्हान किया। उक्त समारोह में मध्य प्रदेश लोक अभियोजन को ’’एम-बिलिअन्थ गाला साऊथ ऐशिया अवॉर्ड’’ अभियोजन विभाग को डिजीटल माध्यम से जोडकर ’’ई-प्रोसिक्यूशन एप’’ के सफल संचालन करने के लिए श्रीमती मोसमी तिवारी, प्रमुख जनंसपर्क अधिकारी म.प्र. द्वारा प्राप्त किया गया। श्री सुनील जैन, टेक्निकल डायरेक्टर ऑफ एनआईसी मध्य प्रदेश भी अवॉर्ड सेरेमनी में उपस्थित थे। जिनके द्वारा मोबाईल एप के वर्किंग पर संक्षिप्त प्रस्तुति भी दी गई। संलग्नः- फोटो
धारदार छुरे से लोगों को डरानें वाले आरोपी को 01 वर्ष का सश्रम कारावास।
