रतनगढ वन परिक्षेत्र के वन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सजगता के चलते वन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मध्यप्रदेश सीमा के जंगलों से अवैध रूप से लकड़ीयो की कटाई कर राजस्थान सहित अन्य राज्यों में तस्करी करने वाले तस्करो पर लगातार कार्यवाही कर जंगल को बचाने के लिए एवं अवैध लकड़ी सहित वन संपदा की तस्करी रोकने के लिए विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिसमें गत कुछ माह पूर्व मे भी कई तस्करों को पकड़ने में सफलता भी प्राप्त हुई थी। ज्ञात रहे कि 26 जनवरी 2020 गणतन्त्र दिवस के दिन जिला वन मंडल अधिकारी महोदय के द्वारा वन विभाग रतनगढ के राजेंद्र तुगनावत, कुलदीप दीक्षित, बापूलाल दायणा को खैर की लकडी की अवैध कटाई परिवहन की जप्ति के लिये जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम मे प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया था। वन परिक्षेत्र अधिकारी रतनगढ के द्वारा पिछले दिनों में की गई वन संपदा को नुकसान पहुंचाने वाले लकड़िया चोरी करने वाले तस्करों के खिलाफ यह बडी कार्यवाही है जिसमें खैर की लकड़ियों से भरी एक महिन्द्रा पिकअप वाहन को पकड़ने में बड़ी सफलता हाथ लगी है विस्तृत जानकारी के अनुसार अवैध तस्करों के खिलाफ रतनगढ़ वन क्षेत्र के वन विभाग के अधिकारियों द्वारा लगातार की जा रही कार्यवाही के अंतर्गत खैर की लकड़ी की अवैध कटाई एवं परिवहन की सूचना मिलने पर श्री पी.एल.गेहलोत वन परिक्षेत्र अधिकारी रतनगढ के कुशल दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन मे ग्राम खेडा भनगोटा के पास से सोमवार एवं मंगलवार की दरमियानी रात्रि में नाकेबंदी की गई। लेकिन लकडी तस्करों को वन विभाग के अमले द्वारा की गई नाकेबंदी की भनक लगते ही देर रात्रि में अवैध रुप से खैर की लकड़ियों से भरी महिन्द्रा पिकअप वाहन क्रमांक MP44GA0624 को जंगल मे छोडकर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। वन विभाग रतनगढ़ की टीम के द्वारा महिन्द्रा पिकअप वाहन जप्ती के साथ ही लकडी तस्करी मे लिप्त अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भी कायमी की गई। संभवतः खैर की लकड़ीयो को तस्करी कर राजस्थान में ले जाया जा रहा था उक्त समस्त कार्यवाही वन परिक्षेत्र अधिकारी पी.एल. गैहलोत रतनगढ़ के दिशा निर्देश एवं कुशल मार्गदर्शन में वन विभाग के बाबुलाल दायणा, राजेंद्र तुगनावत, कुलदीप दीक्षित,लक्ष्मण रावत, ललित पाराशर की संयुक्त टीम ने लकड़ी तस्करी रोकने के लिए योजनाबद्ध तरीके से देर रात्रि में नाकेबंदी कर समस्त कार्यवाही को अंजाम दिया। -- क्षेत्र से वन संपदा को नुकसान पहुंचाने वाले अवैध रूप से लकड़ी की तस्करी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा तस्करों के खिलाफ कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी- *पी.एल.गैहलोत वन परिक्षेत्र अधिकारी रतनगढ*
निर्मल मूंदड़ा रतनगढ :वन विभाग रतनगढ की बडी कार्यवाही खैर की लकडिय़ों से भरी महिन्द्रा पिकअप जप्त तस्कर फरार
