वैवाहिक वर्षगाँठ हो जन्मदिन हो या अन्य कोई त्यौहार हो बधाई देने वालों का दौर फेसबुक,व्हाट्सप आदि सोशल मिडिया पर काफि बढा हुआ है। यहाँ पर बधाईयाँ हर चीज की दि जाती है , ओर बधाई संदेश के साथ जिसको बधाई दी जाती है। उसकी मर्जी जाने बीना ही उसका फोटो वायरल करने का भी एक अलग ही मजा सोशल मिडीया युजर में है। कोई व्यक्ति अगर अपने निजी फोटो सार्वजनिक नही करना चाहता तो हमे कोई अधिकार नही ही हम उसकी गोपनीयता भंग करे। इसका यह आशय न निकाला जाए की हम सम्बंधीत व्यक्ति से पुछे की ‘‘ मै आप को दो दिन बाद बधाई देने वाला हु क्या आप का फोटो साझा कर सकता हु ’’ ये हमें खुद ध्यान लगाना होगा की क्या हम जिसे बधाई दे रहे है उसके व उसके परीवार वालो के फोटो को किसी के साथ साझा करना उस व्यक्ति को पसंद है या नही। यदि उस व्यक्ति को पसंद है तो कोई बात नही पर उसे पसंद नही है तो आप उस फोटो को साझा न करे। ---- क्या आप जानते है जो फोटो आप सोशल मिडीया पर वायरल कर रहे है। उसे पुरी दुनियां देख रही है या देख सकती है जो फोटो आपने व्हाट्सप स्टेटस पर अपलोड किया है। उसे आप की सम्पर्क सूची मे जुडे सभी लोग देख सकते है। (अगर आप उसे चंद लोगो तक सीमीत नही करते तो ) आप की संर्पक सूची मे आप से जुडे कुछ लोग एसे भी होगे जो शायद उस फोटो को सम्पादित कर उसका गलत उपयोग भी करे। आज कल कम्पुटर ओर स्मार्टफोन के द्वारा बहुत से एप्लीकेशन की सहायता से हर फोटो को सम्पादित कीया जाता है। किसके धड पर किसका सर ओर किसके हाथ मे क्या क्या थामा दिया जाता हैं। उदाहरण के लिए कुछ राजनेताओं के,कुुछ फिल्मी कलाकारों के , क्रिकेटरों के, धर्मगुरू आदि बडी हस्तीयों के फोटो से छेडछाड कि जाती है। किसके साथ किसको जोड दिया जाता है। कुछ दिन पुर्व भारत के पुर्व प्रधान मंत्री डाॅ0 मनमोहन सिंह का विवाह किसी के साथ फोटो में बताया गया था। उस फोटो को बनाने व वायरल करने वाले ने अपनी एक ओछी ओर छोटी मानसिकता का परिचय दिया । षादी ब्याह मे बहुत से उदाहरण देखने को मिल जाते है। कोई दुल्हा-दुल्हन के फोटो या वीडीयों बनाते है फिर उन्हे अष्लील गानो के साथ सोशल मिडीयां पर साझा कर दिया जाता है। हम यह नही कहते की आप सोषल मिडीया परा बधाई न दे । हम सौभग्यषाली है की इस युग मे हमारे पास सोषल मिडीया की ताकत है। हम एक पल मे जानकारी या कोई प्रचार प्रसार तुरंत कर सकते है , सुचना का आदान - प्रदान तुरंत कर सकते है। पर किसी फोटो को वायरल करने से पहले एक बार सोषल मिडीया पर गलत तरीके से सम्पादीत कर उपयोग कीए गये फोटो को अवष्य ध्यान मे लाए ओर सोचिए आप जो फोटो अपलोड करने जा रहे है कही उसके साथ भी यही न हो उसका भी गलत स्तेमाल न हो जाए। आप सोषल मिडीयां के माध्यम से बधाई दे पर यकिन मानिये आप फोना लगाकर या व्यक्तिगत मिल कर बधाई दिजीएगा , बधाई देेने वाले की खुषी चार गुना बढ जाएगी। हम आप से यही निवेदन करते है। किसी मर्जी जाने बीना किसी की बहु ,बैटी ,पत्नी,माँ आदि के साथ लिए हुए फोटो को साझा न करे । आप कीसी की सहमती का समर्थन प्राप्त होने पर भी बधाई के साथ फोटो न भी साझा करेंगे तो भी कोई विशेष फर्क नही पडेगा। -सम्पादक मधुसूदन शर्मा -
बधाई संदेश के माध्यम से न करे सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड।
