नीमच (निप्र)। भारद्वाज परिवार खैरमालिया द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं को ठंडे पानी के लिए वाटर कूलर की सौगात सरहनीय होकर समाजिक सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण है। आज के दौर में सरकारी स्कूल में छात्र-छात्राओं के हितार्थ वाटर कूलर विद्यालय को घर जैसा वातावरण प्रदान करेगा। यह बात छोटी सादड़ी पंचायत समिति के पूर्व प्रधान व समाजसेवी मनोहरलाल आंजना ने कही। वे ग्राम खैरमालिया में शनिवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर में आयोजित वार्षिक उत्सव व भारद्वाज परिवार द्वारा स्व. हरीश आंजना की पुण्य स्मृति में भेंट वाटर कूलर के लोकार्पण अवसर के दौरान बतौर मुख्य अतिथि रूप में शनिवार को बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि प्राइवेट स्कूलों में तो सभी सुविधाएं मिल जाती है लेकिन सरकारी स्कूलों में आवश्यक सुविधाएं कम ही मिलती है। ऐसे में भारद्वाज परिवार व अन्य भामाशाह व्यक्तियों द्वारा ये कमियां पूरी करने का प्रयास किया जाता है। आज के इस दौर में इन भामाशाहों द्वारा जो समाजसेवा की जा रही है वही प्रत्यक्ष समाज सेवा की मिसाल कही जा सकती है। कार्यक्रम में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सदस्य अमृतलाल बंडी, पूर्व जिला परिषद सदस्य घनश्याम आंजना, छोटी सादड़ी नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष गोपाल शर्मा, नगर कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राधेश्याम पाटीदार, किसान संघ नेता मुकेश जाट, सरपंच नंदलाल मेघवाल व प्राचार्य सुनीता सोनी मंचासीन थे।मुख्य अतिथि के उद्बोधन पश्चात मंचासीन अतिथियों ने भी उद्बोधन दिया जिसमें उन्होंने कहा कि अभिभावकों को अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूल में भेजने के बजाय सरकारी स्कूल में भेज कर सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं का भरपूर लाभ प्राप्त करना चाहिए। उन्होंने कम खर्च पर अच्छी व बुनियादी शिक्षा की बात पर बल दिया। कार्यक्रम के दौरान छात्र- छात्राओं ने शानदार रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जिसे देख मंचासीन अतिथि गदगद हो उठे। इस अवसर पर ग्राम खैरमालिया के विद्यालय में अध्ययन कर उच्च मुकाम हासिल करने वाले करीब 40 से अधिक पूर्व छात्र-छात्राओं व 65 से अधिक भामाशाहों का पुष्पमाला व प्रशस्ति पत्र भेंट कर उनका सम्मान किया गया। इसके बाद सभी अतिथियों ने परिसर में पत्रकार अभय पिता पूरण सिंह भारद्वाज द्वारा भेंट किए गए वाटर कूलर का लोकार्पण किया। इस अवसर पर पूरण सिंह भारद्वाज, प्रेम सिंह भारद्वाज, अभय सिंह भारद्वाज, सोनू सिंह भारद्वाज, किशोर शर्मा, रामबाबू शर्मा, भेरूलाल शर्मा, पुष्कर नागौर, मनोज शर्मा, रूपलाल शर्मा, दिनेश शर्मा, विजय गंधर्व, बनवारीलाल शर्मा, हर्ष भारद्वाज, संदीप शर्मा, अनुभव भारद्वाज, शुभम शर्मा, सोहनलाल देसाई, ललित नागदा, एसएस यादव, मुकेश मेघवाल, सोहनलाल सरगरा, ऊँकार लाल भील, बद्रीलाल हरिजन, सुनील सेन, जगदीश मीणा सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी व विद्यालय स्टॉफ मौजूद रहा।
खैरमालिया में स्कूली विद्यार्थियों को भारद्वाज परिवार द्वारा वाटर कूलर की सुनहरी सौगात सराहनीय।
