मनासा मे बहुजन संघर्ष दल के तत्वावधान मे देश बचाओ संविधान बचाओ अन्याय अत्याचार के विरोध में विशाल बाईक रैली निकालकर कर अनुविभागिय अधिकारी मनासा को राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा ग्यान मे मांग की है कि संविधान कि कसम खाकर मंत्री मिनिस्टर बेटे है वो आये दिन संविधान को खत्म करने कि बात करते है एंव पुलिस कि मोजुदगी मे संविधान को जला रहे हैं उनके ऊपर देश द्रोहि का मुकदमा लागु किया जाया एंव दलितो कि जमीन पर दंबगो द्वारा जबरन कब्जा किया गया है उनसे तुरंत कब्जा हटाया जाए एंव अन्याय अत्याचार कि बाढ़ सी आ रही है प्रशासन द्वारा रोका जाया नहीं तो बहुजन संघर्ष दल देश व्यापी आंदोलन करेगा उपस्थित रहे प्रदेश उपाध्यक्ष बंशीलाल पाटीदार प्रदेश महासिचव कमरूद्दिन नियारगर प्रदेश सचिव मदन लाल परमार नानुराम मेघवाल जिला अध्यक्ष रमेश चंद्र चोपड़ा जिला ग्रामिण अध्यक्ष समरथ चोरडिया मनासा विधानसभा प्रभारी दिनेश मेघवाल नीमच विधानसभा प्रभारी प्रहलाद डाबिया एंव सेकडो कार्यकर्ता उपस्थित थे। जानकारी राकेश भारती द्वारा दी गयी।
बहुजन संघर्ष दल ने सौपा ज्ञापन। संविधान बचाओ देश बचाओ के समर्थन में।
