Follow Us

  • Home
  • /
  • मालवांचल
  • /
  • नगर परिषद रतनगढ़ में किया थाना प्रभारी, महिला आरक्षक एवं महिला सफाई मित्रो का सम्मान

नगर परिषद रतनगढ़ में किया थाना प्रभारी, महिला आरक्षक एवं महिला सफाई मित्रो का सम्मान

8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नगर परिषद रतनगढ़ द्वारा रतनगढ़ थाना प्रभारी सहित दो महिला आरक्षको एवं नगर परिषद मे कार्यरत 15 महिला सफाई मित्रो को भी सम्मानित किया गया।इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भी रतनगढ़ थाना प्रभारी अनुराधा गिरवाल, महिला आरक्षक लता अहीर, आरक्षक रचना एवं रऊफ खान(प्रभारी सीएमओ) उपस्थित थे। इस अवसर पर थाना प्रभारी गिरवाल मैडम एवं महिला आरक्षक लता जी एवं रचना जी का शाल,श्रीफल तथा पुष्प माला पहनाकर नगर परिषद की और से स्वागत किया गया।अतिथियों ने सभी महिला सफाई मित्रो को उत्कृष्ठ सफाई कार्य करने पर प्रमाण पत्र व मिनरल वाटर केन देकर प्रोत्साहित किया।इस अवसर पर थाना प्रभारी मेडम ने उपस्थित महिलाओ को सम्बोधित करते हुए कहा की महिलाओ के योगदान से ही सशक्त समाज व राष्ट्र का निर्माण संभव है।हम महिला दिवस सिर्फ एक दिन मनाकर अपने कर्तव्य से इतिश्री ना करे महिला के मान-सम्मान के प्रति हर दिवस,हर पल सजग रहे ताकि नारीशक्ति को हमेशा सम्मान मिले।रऊफ खान प्रभारी सीएमओ ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यत्र नार्यस्तु पूज्यंते रमंते तत्र देवता अर्थात जहां नारी का सम्मान एवं पूजा होती वहां देवताओं का भी वास होता है वर्ष भर महिला सफाईं- मित्रो द्वारा नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने हेतु उत्कृष्ट कार्य किया जाता है ,इनके योगदान से ही देश प्रगति एवं उन्नति करता है।हमे संकल्प लेना चाहिए कि कार्यस्थल पर महिलाओ को हमेशा सम्मान देंगे।इस अवसर पर नगर परिषद के यशवन्त पाटीदार, जगदीश राठौर, राजेश पटवा, निर्मल व्यास, राजेन्द्र पाटीदार, विजय, पारस जैन सहित सफाई कर्मी तथा निकाय के समस्त कर्मचारी गण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन भरत भाटी ने किया एवं घनश्याम सैन स्वच्छ्ता पर्यवेक्षक ने सभी का आभार व्यक्त किया।

मालवांचल

[ View All ]

जिले में अब तक औसत 939 मि.मी. वर्षा दर्ज

खेत में से ट्रैक्टर निकालने के विवाद को लेकर सरिये से मारपीट करने वाले तीन आरोपीगण को 01-01 वर्ष का सश्रम कारावास।

नीमच जिले के जमुनिया खुर्द, गिरदौड़ा, रेवली देवली, जवासा और सावन में विधिक सहायता शिविर आयोजित किए गए , लगाये 350 से अधिक पौधे ।

प्रशासन द्वारा नीमच जिले में  शासकीय जमीनों के संरक्षण अभियान द्वारा ग्राम कुंतली मे 3 करोड़ रुपए मूल्य की 29 हेक्टेयर जमीन से हटाया अतिक्रमण

जिले में खरीफ के लिए पर्याप्‍त मात्रा में उर्वरक उपलब्‍ध है , कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने किया जैतपुरा में उर्वरक गोदाम सह नगद विक्रय केंद्र का निरीक्षण

राजस्व के दल ने ग्राम विशन्या में शमशान भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाया

विवाहित बेटी की मौत पर जलियां निवासी पिता ने नीमच एसपी से लगाई न्याय की गुहार।

मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने समाधान ऑनलाईन में की जल गंगा संवर्धन अभियान की प्रगति की समीक्षा

विडियो

[ View All ]