जबलपुर, नरसिंहपुर, बालाघाट, सिवनी, रीवा, छिंदवाड़ा और ग्वालियर, बैतूल लॉक डाउन। नरसिंहपुर में रविवार से 14 दिन के लिए लॉक डाउन रहेगा। रेलवे अब प्लेटफार्म पर सिर्फ यात्रियों को ही देगा प्रवेश। Janta Curfew in Madhya Pradesh Live Updates : मध्य प्रदेश के सभी जिलों में रविवार सुबह सात बजे से कोरोना वायरस को रोकने के लिए जनता कर्फ्यू जारी है। सभी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई अपील का पालन कर रहे हैं। रात 9 बजे तक सभी अपने घरों के अंदर ही रहेंगे, इस दौरान शाम 5 बजे सभी घरों की दरवाजे, गैलरी या आंगन में खड़े होकर कोरोना वायरस को हराने में जुटे जुटे डॉक्टरों, चिकित्साकर्मियों, पुलिस, मीडिया, एयरलाइन और परिवहन सेवाओं से जुड़े योद्धाओं के सम्मान में थाली और ताली बजाई गई। रेलवे ने 96 स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट बेचना बंद कर दिया है। मध्य प्रदेश के आठ जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए शनिवार को ही लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है। इन सात जिलों में जबलपुर, नरसिंहपुर, बालाघाट, सिवनी, रीवा, छिंदवाड़ा और ग्वालियर, बैतूल शामिल है। जबलपुर संभाग के नरसिंहपुर में रविवार से 14 दिन के लिए लॉक डाउन रहेगा। कोरोना वायरस अलर्ट पर मध्य प्रदेश से जुड़ी खबरें जानिए पढ़िए यहां... रीवा, सतना और सीधी में जनता कर्फ्यू का दिखा असर रीवा में गलियां सूनी पड़ गई, घरों से बाहर नहीं निकले लोग। व्यापारियों ने भी इसमें सहयोग दिया।अलर्ट के बीच पुलिस, नगर निगम कर्मचारी, स्वास्थ्य अमले ने संभाला मोर्चा कंट्रोल रूम में बैठकर वरिष्ठ अधिकारी ले रहे जानकारी। उधर सतना जिले में धर्म नगरी चित्रकूट में जनता कर्फ्यू का व्यापक असर दिख रहा, बाजार व सड़कों में सन्नाटा पसरा हुआ है। लोग घरों से बाहर नहीं निकले। आवागमन पूरी तरह से बंद हैं। सीधी शहर में गांधी चौराहा पूरी तरह से बंद है। कोरोना को लेकर शासन प्रशासन के साथ व्यापारी वर्ग एवं आमजन सजग देखे जा रहे हैं। पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था देखने को मिल रही है। रतलाम ने किया जनता कर्फ्यू का समर्थन रतलाम में जनता कर्फ्यू का शहरवासियों ने पूरा समर्थन किया। रतलाम नगर निगम की टीम पूरे शहर में दवा का छिड़काव कर चौराहों आदि की धुलाई कर रही है। भोपाल एयरपोर्ट पर मिली कोरोना वायरस की संदिग्ध मरीज भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर दिल्ली से भोपाल आई एक युवती में कोरोना वायरस के प्रारंभिक लक्षण पाए गए। एयरपोर्ट पर तैनात चिकित्सा दल ने प्रारंभिक जांच के दौरान युवती में कोरोना के लक्षण पाए हैं। युवती एयर इंडिया की दिल्ली से भोपाल आने वाली उड़ान सुबह 10:15 बजे पहुंची है। फिलहाल युवती को एयरपोर्ट पर ही आइसोलेट कर अलग बैठा दिया गया है। युवती का स्क्रीनिंग के दौरान बॉडी टेंपरेचर अधिक पाया गया साथ ही उसे खांसी एवं सांस में तकलीफ की शिकायत थी। : इंदौर में जनता कर्फ्यू, देखिए शहर के प्रमुख इलाकों का नजारा विदिशा में कीटनाशक का छिड़काव के साथ लोगों को दे रहे समझाइश विदिशा में सुबह से ही कीटनाशक दवाई के छिड़काव में जुटे कोरोना के योद्धा, शहर की सड़कों पर कॉलोनियों रेलवे स्टेशन आदि पर मिलने वाले लोगों को समझाइश भी दे रहे हैं कि वह शाम तक घरों में रुकें। रविवार अवकाश होने के कारण नगर पालिका के नियमित सफाई कर्मी तो शहर की सड़कों पर दिखाई नहीं दिए लेकिन नगर पालिका द्वारा अस्थाई रूप से रखे गए 20 कर्मचारी शहर के अलग-अलग स्थानों पर सुबह से ही कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव करने निकल पड़े। रेलवे स्टेशन पर कीटनाशक का छिड़काव कर रहे शेरपुरा निवासी अभिषेक वाल्मीकि बताते हैं कि वह सुबह 6 बजे से ही जनता की सेवा में निकल पड़े थे। उन्होंने बताया की मेरे माता-पिता ने कहा यह सेवा करने का अवसर रोज-रोज नहीं आता, जाओ कीटनाशक का छिड़काव कर इस बीमारी से लोगों को राहत दिलाओ। उसके बाद वह नगर पालिका की गैरेज में पहुंचे यहां पर 5 लोगों की टीम के साथ कीटनाशक दवाइयां और पंप लेकर वे शहर की सड़कों पर छिड़काव करते हुए रेलवे स्टेशन पहुंचे। इस दौरान मार्ग में मिलने वाले लोगों को अपने घरों में पहुंचकर सुरक्षित रहने का भी संदेश दे रहे हैं। जनता कर्फ्यू का नगर और ग्रामीण इलाकों में भी व्यापक असर नरसिंहपुर में कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए किए गए एहतियात के तौर पर रविवार को जनता कर्फ्यू के दौरान नगरीय इलाकों में तो जागरूकता है। कस्बे- ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने भी घर में ही रहने में सहभागिता- प्रतिबध्द्ता दिखाई। इलाकों में सन्नाटा है, पुलिस बल और स्थानीय प्रशासन तैनात है। शहडोल में जनता कर्फ्यू जनता कर्फ्यू का शहडोल में असर देखा जा रहा है, बाजारों में सन्नाटा है सड़कें सूनी पड़ी हुई है रेलवे स्टेशन पर एक भी यात्री नजर नहीं आ रहा है। शहडोल जिला मुख्यालय के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों की भी यही स्थितियां हैं। तहसील प्लेस में भी दुकानें बंद हैं सड़कें सूनी हैं। लोग अपने घरों के अंदर हैं, हालात बेहद अच्छे हैं। कहीं से कोई इस तरह की सूचना नहीं है कि किसी ने भी जनता कर्फ्यू का उल्लंघन किया है। भोपाल में जिन गलियों रहती है भीड़, आज है सन्नाटा भोपाल के तंग इलाकों में से एक जहांगीराबाद की गलियां पूरी तरह सुनसान पड़ी हुई हैं। इन गलियों में सुबह 10 बजे से इतनी भीड़ होती है कि दो पहिया वाहन का गुजरना भी मुश्किल होता है, लेकिन आज कोरोना को मात देने के लिए मुस्लिम बहुल यह इलाका पूरी तरह से जनता कर्फ्यू का पालन कर रहा है। कहीं कोई दुकानें नहीं खुली है। सुबह-सुबह कुछ सफाई कर्मचारी यहां आए थे। सभी लोग अपने घरों में हैं। यह वह इलाके हैं, जहां हमेशा 4-6 लोग आपस में बातचीत करते हुए मिल ही जाते हैं, जिसे भोपाल की पटियाबाजी कहा जाता है। भोपाल के इतिहास में कुछ ही बार ऐसा हुआ होगा जब आम लोगों से गुलजार रहने वाले इन इलाकों में इस तरह का सन्नाटा पसरा हुआ हो। भोपाल एयरपोर्ट पर सन्नाटा, सुबह की तीन उड़ानों में यात्रियों का टोटा जनता कर्फ्यू के कारण रविवार को भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर आम दिनों की अपेक्षा चहल पहल गायब रही सुबह के समय 3 उड़ानें भोपाल पहुंची लेकिन यात्रियों की संख्या बेहद कम रही इंडिगो की दिल्ली मुंबई उड़ान सुबह समय भोपाल पहुंच गई लेकिन यात्रियों का टोटा साफ नजर आया एयर इंडिया की मॉर्निंग दिल्ली उड़ान निरस्त थी। आमतौर पर पार्किंग में वाहन खड़े करने की जगह नहीं मिलती लेकिन रविवार को पार्किंग सूना नजर आया। भोपाल आए यात्रियों एवं भोपाल से जा रहे यात्रियों में कोरोना का डर साफ नजर आया। सभी यात्री मास्क साथ लेकर चल रहे थे एयरपोर्ट पर सभी यात्रियों की नियमित रूप से स्क्रीनिंग की जा रही है। छिंदवाड़ा : फोन आया तो वापस घर गए रेलवे कर्मचारी छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन पर सुबह से ही सन्नाटा पसरा रहा। सुबह आखिरी ट्रेन पातालकोट एक्सप्रेस रही, जो यात्री स्टेशन आए वो भी घर जाने के लिए परेशान होते रहे। स्टेशन आए यात्री देवेन्द्र साहू ने बताया कि उसे सिवनी जाना था, लेकिन अब कोई बस भी नहीं है ऐसे में अब उन्हें स्टेशन पर ही दिन बिताना पड़ेगा। होटल और दुकान बंद होने के कारण भोजन की भी व्यवस्था नहीं है। वहीं आम दिन की तरह इंक्वायरी काउंटर, टिकिट काउंटर खुला लेकिन नागपुर से अधिकारी का फोन आने के बाद स्टेशन के कर्मचारी वापस घर लौट गए। स्टेशन मैनेजर एस श्रीवास ने बताया कि टिकिट बुकिंग बंद है, सिर्फ इमरजेंसी सेवा के लिए कर्मचारी उपलब्ध रहेंगे। कटनी में भी जनता कर्फ्यू का असर, सड़कों पर पसरा सन्नाटा कटनी शहर में जनता कर्फ्यू का खासा असर देखने को मिला, दुकानें पूरी तरह से बंद हैं। वहीं लोग भी घरों से नहीं निकल रहे है, लोग घरों के अंदर है। वाहनों की आवाजाही भी पूर्णत: बंद है। सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीं इक्का दुक्का लोग ही सड़कों पर नजर आए। कोरोना वायरस संक्रमण को मात देने के लिए जनता प्रधानमंत्री के आह्वान का जिम्मेदारी से पालन कर रही है। हरदा पूरी तरह से बंद, बाहर निकलने वालों को पुलिस दे रही समझाइश हरदा जिले के बाजार भी पूरी तरह से बंद है। कुछ लोग बाहर घूमते मिले तो पुलिस और प्रशासन की टीम ने उन्हें समझाइश दी और घर जाने के लिए कहा। पुलिस की टीम बाहर निकलने वाले लोगों को लगातार संक्रमण के खतरे के बारे में जानकारी दे रही है और लोगों से घर में ही रहने के लिए अपील कर रही है। डिप्टी कलेक्टर भी रीता डेहरिया लोगो को समझाइश दे रहीं हैं। भोपाल में पुरानी सब्जी मंडी में 2 हजार दुकानें बंद भोपाल में पुरानी सब्जी मंडी में करीब 2 हजार से अधिक दुकानें हैं। जहां कोरोना वायरस के चलते पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है। सुबह थोक में यहां सब्जियां बिकती हैं लेकिन आज सब्जी भी नहीं आई। सभी दुकानदारों ने जनता कर्फ्यू के समर्थन में अपनी दुकानें बंद रखी। इस मंडी में सुबह से ही हजारों लोगों की भीड़ लग जाती है। सिवनी में जनता कर्फ्यू का असर, घरों से बाहर नहीं निकले लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनता कर्फ्यू और सिवनी जिला प्रशासन के लाग डाउन का व्यापक असर सिवनी शहर सहित जिले में दिखाई दे रहा हैं। रविवार को लोग घरों से बाहर नहीं निकले। शहर के व्यस्ततम इलाके बुधवारी बाजार, छिंदवाड़ा चौक, नगर पालिका चौराहे, बस स्टैंड, पोस्ट ऑफिस तिराहे पर स्थित सेल्फी प्वाइंट, कचहरी चौक, बरघाट रोड गणेश चौक सहित शहर के अन्य क्षेत्रों में सुबह से ही खामोशी हैं। सुबह करीब 9 बजे के करीब इन सभी क्षेत्रों में आवश्यक सेवाओं से जुड़े इक्का-दुक्का लोगों को छोड़कर अन्य कोई व्यक्ति सड़क पर दिखाई नहीं दिया। बस स्टैंड में पहुंचे कुछ यात्री भी गंतव्य की ओर रवाना हो गए। पीएम की अपील और जिला प्रशासन के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए आम नागरिक स्वेच्छा से घरों में रहकर जागरूकता दिखा रहें हैं। भोपाल के कोलार में दुकानें बंद भोपाल शहर के कोलार इलाके की मुख्य सड़क पूरी तरह सुनसान पड़ी हुई है। जनता कर्फ्यू के लिए लोग स्व प्रेरणा से घरों में ही बैठे हैं। आमतौर पर सुबह 9 से 12 बजे के बीच इस सड़क पर काफी ट्रैफिक होता है और कई बार तो जाम की स्थिति भी रहती है। कोलार इलाके की सभी दुकानें बंद हैं। जबलपुर रेलवे स्टेशन पूरी तरह से बंद जबलपुर रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफार्म को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है यहां तक कि जनरल काउंटर पर भी टिकट का वितरण नहीं होगा। वितरण को 6 घंटे के लिए रोका गया है इसके अलावा ट्रैक पर होने वाले सभी मेंटेनेंस को भी रोक दिया गया है। ट्रैक मैन को घर में ही रहने की सलाह दी गई है और इमरजेंसी होने पर ही उन्हें आने के लिए कहा गया है। दमोह में दिख रहा जनता कर्फ्यू का असर कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रधानमंत्री के आह्वान पर किये जा रहे जनता कर्फ्यू का असर दमोह में रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व शहर की सड़कों पर दिख रहा है। रेलवे स्टेशन पर ट्रेनें खड़ी हैं और यात्री इनके चलने का इंतजार कर रहे हैं। जब पता चला कि ट्रेन नहीं चलेगी तो लोग वापिस घर लौट गए। यही हाल बस स्टैंड का है जहां यात्री बसे खड़ी है, लेकिन चल नहीं रही। लोग अपनी जिम्मेदारी समझरहे हैं और सड़कों पर नहीं निकल रहे। सड़कों पर दिखे लोग तो एडिशनल एसपी ने घरों में रहने की अपील होशंगाबाद रास्ते पर आज सुबह जब कुछ लोग सड़क पर दिखे तो यहां पहुंचे एडिशनल एसपी घनश्याम मालवीय ने स्वयं माइक से लोगों को घरों में रहने की अपील की। सड़क पर घूम रहे लोगों को घर जाने के लिए कहा। शहर में अन्य भी घूम रहे लोगों को पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने मास्क पहनने व घर जाने को कहा। भोपाल रेल मंडल ने 96 स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट ब्रिकी बंद की भोपाल रेल मंडल के भोपाल, हबीबगंज, इटारसी, बीना समेत सभी 96 स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट की बिक्री तत्काल प्रभाव से बंद कर दी गई है। इसके अलावा स्टेशनों पर उन्हीं यात्रियों को प्रवेश देने का निर्णय लिया गया है जिनके पास यात्रा का कन्फर्म टिकट है। हाल ही में रेलवे के विभिन्न मंडल कार्यालयों ने रेलवे स्टेशनों पर भीड़ कम करने के लिए पलटफॉर्म टिकट 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपए कर दिया था। दिहाड़ी मजदूरों की चिंता कोरोना का सबसे ज्यादा असर दिहाड़ी मजदूरी पर पड़ा है। इनके सामने भरण-पोषण की समस्या खड़ी हो गई है। ऐसे में मजदूरों के भरण-पोषण का खर्च जल्द ही सरकार उठा सकती है। राज्य शासन ने इस दिशा में विचार शुरू कर दिया है। निर्णय नई सरकार के अस्तित्व में आने के बाद ही हो सकेगा। शासन हुआ सक्रिय, जिलों में अफसरों को मैदान में उतारा जबलपुर में कोरोना प्रभावित सामने आने और संदिग्ध मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद शासन ने प्रदेश के सभी जिलों में अपर कलेक्टर और एसडीएम को मैदान में उतार दिया है। ये नोडल अधिकारी के रूप में अस्पतालों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की लगातार निगरानी करेंगे। मध्य प्रदेश में शनिवार को एक भी नया मरीज नहीं मध्य प्रदेश में शुक्रवार दोपहर तक एक भी मरीज नहीं था। इससे दूसरे देशों में रह रहे प्रदेश के लोग वहां से मध्य प्रदेश आ रहे हैं। प्रभावित देशों से भोपाल में आने वाले लोगों को क्षेत्र के अनुसार 8 जोन में बांट दिया गया है। हर जोन के लिए एक अधिकारी नियुक्त है। हर एक संदिग्ध की निगरानी का जिम्मा किसी न किसी कर्मचारी को दिया गया है। वह फोन व व्हॉट्सएप पर उसकी जानकारी लेते हैं। मध्य प्रदेश में 1100 लोग आए हैं प्रभावित देशों से इंदौर में सभी रेस्त्रां, बैंक्वेट हॉल और बार 31 मार्च बंद रखे जाएंगे। इंदौर होटेलियर एसोसिएशन ने स्वेच्छा से यह निर्णय लिया है। कोरोना वायरस के डर से विदेशों से मध्य प्रदेश आने वाले लोगों को खोजना मुश्किल हो रहा है। कोरोना वायरस के संक्रमण के बाद से पूरे प्रदेश में अब तक करीब 1100 लोग प्रभावित देशों से आ चुके हैं। इनमें अकेले 500 का पता भोपाल का है, लेकिन इनमें करीब 30 फीसदी लोग नहीं मिल रहे हैं। इसकी वजह यह है कि उनके पासपोर्ट में लिखा पता बदल गया है। फोन नंबर भी सभी में नहीं है।
भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में जनता कर्फ्यू, पांच बजते ही घंटी, शंख और तालियों की गूंज
