केंद्र एवं राज्य सरकार की ओर से 21 दिन के लोक डाउन को लेकर आम जन घर पर रहे उन्हें सरकार की ओर से राहत राशि और सुविधाए मिलेगी.... लेकिन इन सुविधाओं से मोहताज़ भूमिहीन मजदूर,बेरोजगार,छोटे व्यापारी,किराए की दुकान लगाने वाले व्यापारी जिनके पास केवल उनके व्यापार के अलावा अन्य कोई काम नही,कोल्ड्रिंक,पान मसाला,हाथ ठेला वाले दुकानदार,टेलर,मेंस पारर्लर,इलेक्ट्रानिक रिपेरिंग ओर सेल्स व्यापारी, इत्यादि वशेष कर ग्रामीण क्षेत्रो में इनका बहुत बुरा हाल है,इस प्रकार के लोगो मे अधिकांस लोग सरकार की सुविधाओ के मोहताज है,इस प्रकार के लोगो को सूची बध्द कर के सरकार को अपनी ओर से सुविधा या लाभ मिलना चाहिए। आगर इसमे भी कोई संदेह हो तो जिन लोगो को सरकार की सुविधाओं का लाभ मिल रहा है उन लोगो को घर पर जाकर लाभ दिया जाए...ताकि पता चले कि वे लोग सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओ के पात्र है या नही। मेरा मकसद सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओ ओर सेवाओ पर कोई संदेह नही लेकिन कुछ लोग अपनी राजनीतिक और आर्थिक पकड़ के चलते आम गरीब और मध्यम वर्ग के लोगो के हक पर अपनी पकड़ बनाए हुए है,ऐसे फर्जी लोगो पर सरकार को सीघ्र कोई निर्णय लेने की जरूरत है ताकि जो इन योजना के ओर लाभ के पात्र है उन्हें अपना हक मिल सके।
महेंद्र सोनी की विशेष रिपोट @ कई लोगो को केंद्र और राज्य सरकार की सुविधाओं के मोहताज
