Follow Us

  • Home
  • /
  • बड़ी खबर
  • /
  • इंदौर में 30 मार्च से तीन दिन के लिए पूरी तरह लाॅक डाउन

इंदौर में 30 मार्च से तीन दिन के लिए पूरी तरह लाॅक डाउन

इंदौर। शहर में कोराेना संक्रमित मरीजों की संख्‍या में बढ़ोतरी को देखते हुए अब 30 मार्च से तीन दिन के लिए पूरी तरह लाॅक डाउन रहेगा। इस दौरान शहर की सड़कों पर न दो पहिया वाहन चल पाएंगे न ही चौपहिया वाहन। इसके साथ पेट्रोल पंप सहित किराना सब्ज़ी दूध कोई भी दुकानें नहीं खोली जा सकेगी। संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में आज कलेक्टर कार्यालय में वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में यह निर्णय लिए गए। बैठक में कलेक्‍टर मनीष सिंह, इंदौर निगम आयुक्‍त आशीष सिंह, डीआईजी हरिनारायण चारी आदि अधिकारी मौजूद थे। बैठक में निर्देश दिए गए कि जिन घरों में कोरोना के मरीज़ मिले हैं उनके इर्द गिर्द रहने वालों को क्‍वारेंटाइन सेंटर में रखा जाएगा। पहीं शहर में मजदूर वर्ग बेसहारा और बिना छत के नहीं रहेगा। उनके लिए राधा स्वामी डेरे में व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। संभागायुक्त के मुताबिक MRTB हास्पिटल को Covid हास्पिटल के रूप में चिन्हित कर दिया गया है। अरविंदो हास्पिटल से भी चर्चा चल रही है और प्रक्रिया पूरी होने पर इसे भी covid हास्पिटल के रूप में चिन्हित किया जाएगा। टेली मेडिसिन की सुविधा से घर बैठे होगा इलाज वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए शारीरिक दूरी तथा व्यक्तियों को घर में रहने के उद्देश्य को सार्थक करने के लिये जिला प्रशासन ने इंदौर में टेली मेडिसिन सुविधा की शुरुआत की है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि टेली मेडिसिन की सुविधा से घर बैठे इलाज हो सकेगा। शहर के नागरिक व्हाट्सअप पर वीडियो कॉल के माध्यम से परामर्श ले सकेंगे एवं आवश्यकता पड़ने पर मेडिकल मोबाइल यूनिट घर पहुंचकर लोगों की जांच करेगी। नागरिकों को अपने घर पर रहने की सलाह दी गयी है, जिससे शारीरिक दूरी बनाई जा सके एवं कोरोना के संक्रमण को रोका जा सके। बताया गया कि मोबाईल नम्बर 74892-44895 पर व्हाट्सएप कॉल या व्हाट्सएप वीडियो द्वारा विशेषज्ञ चिकित्‍सकों से परामर्श लिया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि कोरोना के चलते लोगों के मन में भय की स्थित है। सामान्य सर्दी, खांसी होने पर भी लोगों को कोरोना का भय सता रहा है। इस स्थिति से निपटने के लिये टेली मेडिसिन सुविधा द्वारा शहर के नागरिकों की सर्दी, खांसी, जुकाम आदि के लक्ष्य को देखकर आवश्यक परामर्श दिया जा सकेगा। ऐसी स्थिति में जहां व्यक्ति को समक्ष परामर्श की आवश्यकता है,वहां मेडिकल मोबाईल यूनिट के द्वारा सेवा उपलब्ध कराई जा सकेगी। जिला प्रशासन के द्वारा बताया गया कि इसका सेंटर स्मार्ट सिटीएआईसीटीएल पर होगा। जहां पर 24 घण्टे विशेषज्ञ परामर्श देंगे। एम जी एम मेडिकल कॉलेज एलुमनाई एसोसिएशन एवं आय एम ए इंदौर ने भी सार्थक पहल की है। विज्ञप्ति के अनुसार वरिष्ठ चिकित्सक, सदस्य जिन्हें डायबिटीज, हृदय रोग, उच्चरक्तचाप या अन्य समस्याओं के कारण कोरोना बीमारी से अतिरिक्त सावधानी बरतना है वे चाहें तो वर्तमान चिकित्सा आपातकाल में अपनी टेलीफोनिक सेवाएं व कोरोना से संबंधित शंकाओं का समाधान पेशेंट्स को दे सकेंगे।

मालवांचल

[ View All ]

जिले में अब तक औसत 939 मि.मी. वर्षा दर्ज

खेत में से ट्रैक्टर निकालने के विवाद को लेकर सरिये से मारपीट करने वाले तीन आरोपीगण को 01-01 वर्ष का सश्रम कारावास।

नीमच जिले के जमुनिया खुर्द, गिरदौड़ा, रेवली देवली, जवासा और सावन में विधिक सहायता शिविर आयोजित किए गए , लगाये 350 से अधिक पौधे ।

प्रशासन द्वारा नीमच जिले में  शासकीय जमीनों के संरक्षण अभियान द्वारा ग्राम कुंतली मे 3 करोड़ रुपए मूल्य की 29 हेक्टेयर जमीन से हटाया अतिक्रमण

जिले में खरीफ के लिए पर्याप्‍त मात्रा में उर्वरक उपलब्‍ध है , कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने किया जैतपुरा में उर्वरक गोदाम सह नगद विक्रय केंद्र का निरीक्षण

राजस्व के दल ने ग्राम विशन्या में शमशान भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाया

विवाहित बेटी की मौत पर जलियां निवासी पिता ने नीमच एसपी से लगाई न्याय की गुहार।

मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने समाधान ऑनलाईन में की जल गंगा संवर्धन अभियान की प्रगति की समीक्षा

विडियो

[ View All ]