ख़बर गुलशन रिपोर्ट@नीमच। विश्वव्यापी महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण की आपदा से राहत के लिए प्रतिदिन कई संस्थाएं, संगठन व आमजन सहायता हेतु आगे आ रहे है। महामारी की आपदा से राहत के लिये किये जा रहे प्रयासों के क्रम में आज मंगलवार को मध्यप्रदेश बाह्य स्त्रोत विद्युत कर्मचारी कल्याण संघ के जिला नीमच आउटसोर्स संगठन के द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में 11हजार का चेक जिला कलेक्टर जितेन्द्र सिंह राजे को भेंट किया गया। उक्त जानकारी संगठन के जिलाध्यक्ष रमेश गरासिया ने चेक भेंट करने के उपरांत दी।
नीमच जिला आउटसोर्स संगठन ने कोरोना आपदा से राहत हेतु 10 हजार का चेक किया भेंट
