एक तरफ जहां केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा कोरोनावायरस के संक्रमण के चलते लॉक डाउनलोड लगा रखा है। एवं बीपीएल अंत्योदय सहित एपीएल कूपन धारक व्यक्तियों को भी राशन सामग्री देने का आदेश जारी कर दिया है जिससे राशन दुकानों पर उपभोक्ताओं की कतार लग रही है।वही आज रतनगढ़ में सेवा सहकारी समिति शासकीय उचित मूल्य की दुकान वार्ड वार्ड क्रं. 6 से 10 ग्रामीण क्षेत्र नीम का खेड़ा, रघुनाथपुरा, डांगझर, श्रीराम उपभोक्ता भंडार वार्ड क्रमांक 11 से 15 एवं जोगणिया उपभोक्ता भंडार वार्ड क्रमांक 1 से 5 पर रतनगढ़ सहित ग्रामीण क्षेत्र के महिला पुरुष उपभोक्ता गेहूं एवं चावल व अन्य राशन सामग्री लेने के लिए बड़ी संख्या में प्रातः10 बजे आए लेकिन दोपहर 2 बजे तक भी सर्वर डाउन होने के चलते सभी को निराश होकर लौटना पड़ा।जबलपुर में राशन दुकान के संचालक के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद भी नीमच जिले का खाद्य विभाग कुंभकरणी नींद में बेसुध होकर सोया पड़ा है इसी प्रकार की व्यवस्था नीमच जिले में भी राशन दुकानों पर घटित हो सकती है राशन दुकानो पर काम करने वाले सेल्समैन व संचालक अपनी जान हथेली पर रखकर राशन वितरण का कार्य कर रहे हैं विस्तृत जानकारी के अनुसार खाद्य विभाग के द्वारा पूर्व में सभी उपभोक्ताओं को ऑफलाइन राशन देने की व्यवस्था लागू थी जिसमें उपभोक्ताओं की समग्र आईडी के नंबर व नाम लिखकर रजिस्टर में चढ़ाया जाता था एवं हस्ताक्षर भी कराए जाते थे इस पूरी प्रक्रिया में किसी भी प्रकार से सेल्समेन गड़बड़ी या हेराफेरी नहीं कर सकता था सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के साथ ही संक्रमण का खतरा भी नहीं था लेकिन अब ऑनलाइन मशीन के द्वारा राशन वितरण की व्यवस्था कल से चालू करने के बाद सेल्समैन को प्रत्येक उपभोक्ताओं के पहले साबुन से हाथ धुलवा कर सेनीटाइज करना पड़ रहा है हाथ गीले होने की वजह से अंगूठा नहीं लग रहा है कई बुजुर्ग महिला पुरुषों को हाथ पकड़ कर अंगूठा लगवाना पड़ रहा है ऐसी स्थिति में निश्चित रूप से कोरोना संक्रमण का खतरा शत प्रतिशत बना हुआ है प्रशासन या खाद्य विभाग के द्वारा राशन दुकान संचालकों एवं सेल्समैन का किसी भी प्रकार का बीमा भी नहीं किया गया है अब प्रत्येक उपभोक्ताओं के हाथ धुलाने के बाद हर 2 मिनट मे सेल्समेन को भी हाथ धोकर सेनेटाइज करना पड़ रहा है वहां तक भी ठीक है लेकिन मशीन के ऊपर अलग- अलग उपभोक्ताओं का अंगूठा एवं सेल्समैन का अंगूठा लगाया जाता है लेकिन मशीन को धोया नहीं जा सकता जिससे संक्रमण का खतरा तो ज्यो का त्यो पूरी तरह से बना हुआ है प्रशासन की नजर में सारी प्रक्रिया में मशीन किस तरह से वायरस से मुक्त है यह समझ से परे हैं क्या कारण है कि प्रशासन के आला अधिकारियों को ताबड़तोड़ में इस प्रकार का फैसला लेना पडा जिससे उपभोक्ताओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। *इनका कहना है* यह परेशानी केवल नीमच जिले की नहीं पूरे प्रदेश की है हमने इस समस्या से हमारे उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया है अब समस्या हल होना ना होना हमारे हाथ में नहीं है।हम कुछ नही कर सकते। *रमेश जांगड़े जिला खाद्य अधिकारी नीमच*
निर्मल मूंदड़ा : राशन दुकानों का सर्वर डाउन उपभोक्ताओं घंटो परेशान होकर वापस लोटना पडाखाद्य विभाग को सेल्समैन की जान की नहीं है परवाह।
