मनासा.कोरोना महामारी में जहा पुरा विश्व डरा हुआ हैं। लोग अपने घरों में कैद है ऐसे में पत्रकार महामारी एवं लांक डाउन होने के बाद भी दिन रात फिल्ड में कवरेज कर रहे हैं। फिल्ड में कार्य करते समय पत्रकारों को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड रहा हैं। साथ हि विभिन्न लोगों से संपर्क हो रहा हैं। ऐसे में कोई पत्रकार कोरना वायरस से संक़मित नहीं हो इसको लेकर मनासा प्रेस क्लब अध्यक्ष संजय व्यास ने मनासा के सभी पत्रकारों का स्वास्थ्य परिक्षण करवाया। दोपहर 12 बजे पत्रकारों ने शासकिय चिकित्सालय पंहुचकर बीएमओं निरूपमा झां की उपस्थिति में स्वास्थ्य परिक्षण करवाया। स्वास्थ्य विभाग ने थर्मल स्केनर एवं थंब मशीन से सभी पत्रकारों की स्क्रीनिंग की ! जिसमें सभी का तापमान सामान्य रहा। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार सलीम कुरेशी, सुरेश सोडानी, रामधन विजयवर्गीय, सुरेश कुमावत, दिनेश सागर सेन, प्रेस क्लब अध्यक्ष संजय व्यास, महेन्द़ पुरोहित, धर्मेन्द़ पाटीदार, भरत कनेरिया, दिलीप बोराना, मंगल कुशवाह, राकेश राठोर, रमेश राठोर, राकेश शर्मा, मनीष जोलान्या उपस्थित थे। जिनका स्वास्थ्य विभाग ने बारी बारी से स्वास्थ्य परिक्षण कर तापमान लिखित पर्चीयांं दी गई।
प्रेस क्लब मनासा के सदस्यों ने बीएमओं की उस्थिति में चिकित्सालय पहुंंचकर करवाया स्वास्थ्य परिक्षण।
