देश,प्रदेश में इन दिनो फैल रही वैश्विक महामारी कोरोना वाईरस के संकट से निपटने के लिए जहां केंद्र व राज्य सरकार पूरी तरह से अलर्ट पर है वही स्वास्थ्य विभाग का अमला भी जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संगीता भारती नीमच, एस.डी.एम.दिपक चौहान जावद,एसडीओपी एम.एल. मौरे जावद के दिशा निर्देश एवं ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ.राजेश मीणा के कुशल मार्गदर्शन में डॉ. हर्षित अग्रवाल रतनगढ, डॉ.नितिन जैन जावद,डॉ. मुकेश धाकड़ सिंगोली,डॉ. बिंदु सोनी नयागांव, डॉ. संदीप शर्मा सरवानिया महाराज, डॉ.दिपक मालवीय डीकैन की अगुवाई मे स्वास्थ्य विभाग का अमला अपनी पूरी टीम के साथ पूरी तरह मुस्तैदी से 24 घंटे आम जन की सेवा, सुरक्षा के लिए डटा हुआ है। एक तरफ जहां स्वास्थ्य विभाग की टीमो द्वारा स्वास्थ्य केंद्रो पर बाहर से आने वाले सभी लोगों की जांच परीक्षण एवं स्क्रीनिंग की गई जो आज भी निरंतर जारी है वहीं पुलिस विभाग, नगर एवं ग्राम रक्षा समिति, तहसील कार्यालय परिसर, नगर परिषद कार्यालय एवं ग्राम पंचायतों मे ड्यूटी पर लगे सभी विभागों के कर्मचारियों की स्क्रिनिंग के साथ ही आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग का अमला मोबाईल टीम के माध्यम से पहुंचकर गांवो मे बाहर से आने वाले लोगों व ग्रामीणों की भी घर घर जाकर डोर टू डोर प्रत्येक सदस्य की स्क्रीनिंग कर रहा है। एवं कोरोना वाईरस के संक्रमण से बचने के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे है। *कुल 83,357 महिला पुरुषों की हुई स्क्रिनिंग*- दिनांक 22 मार्च से लगाकर आज दिनांक तक ब्लॉक जावद के पीएससी केन्द्रों रतनगढ, सरवानिया, नयागांव, खोर, जाट, झांतला, कांकरिया तलाई, डिकैन,अठाना, कदवासा एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिंगोली व सिविल हॉस्पिटल जावद में डोर टू डोर स्क्रिनिंग की गई जिसमे रतनगढ मे 7 हजार,आलोरी गरवाडा मे 3 हजार 400, जाट मे 3 हजार 600, नयागांव मे 3 हजार 961, खोर मे 2 हजार 915, सेक्टर सिंगोली मे 25 हजार, सेक्टर झांतला मे 30 हजार 100, कुल 75 हजार 976 महिला पुरुषों की स्क्रिनिंग की गई। *बॉर्डर व चैकपोस्टो पर हुई 7 हजार 381 स्क्रिनिंग* डोर टू डोर घर के प्रत्येक सदस्य की स्क्रीनिंग के साथ ही आस- पड़ोस के राज्यों की बॉर्डर व चैकपोस्टो पर पुलिस विभाग व ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों के साथ मुस्तैदी के साथ तैनात स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा आने जाने वाले वाहन चालको सहित अन्य 7,381 लोगों की स्क्रीनिंग की गई।इस प्रकार से दोनो को मिलाकर आज दिनांक तक कुल 83 हजार 357 लोगो की स्क्रिनिंग की गई इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में स्क्रीनिंग का कार्य आज भी जारी है। *नस्ल व स्वेप के कुल 80 सेम्पल भेजे, 76 रिपोर्ट नेगेटिव,4 की रिपोर्ट बाकी*- सर्दी खांसी एवं बुखार से पीड़ित कुल 80 मरीजों जिनमे सिंगोली से 17, डिकैन से 4, जावद से 48, रतनगढ से 11 मरीजों की नस्ल एवं स्वेप के सेम्पल लेकर कौरोना वायरस जांच परिक्षण रिपोर्ट के लिये आगे भेजे गए जिसमे से 76 रिपोर्ट नेगेटिव आई है एवं 4 मरिजो की रिपोर्ट आना बाकी है। इसके साथ ही जावद में 15 संदिग्ध लोगों को कौरन्टीन मे भी रखा गया था उन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्हें छुट्टी दे दी गई है। *ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग ने लगाए शिविर* स्वास्थ्य विभाग की मोबाईल टीम चिकित्सको की अगुवाई में छोटे-छोटे ग्रामीण क्षेत्रों मे भी पहुंची जहां पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गये शिविरो मे यू.पी., उड़ीसा, बिहार, झारखंड, गुजरात, छत्तीसगढ़, राजस्थान सहित मध्यप्रदेश के अन्य जिलों से आए हुए सभी लोगो का स्वास्थ्य परिक्षण कर स्क्रिनिंग करवाई गई। इसके साथ ही स्वास्थ्य अमले के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों मे लोगों को अपने घरो पर ही रहने, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने, मास्क लगाने का निर्देश भी दिया गया।
निर्मल मूंदडा रतनगढ जावद ब्लॉक के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में हुई 83,357 महिला पुरुषों की स्क्रीनिंग।
