केबीसी@ नीमच! मध्य प्रदेश विद्युत मंडल पेंशनर सहकारी साख समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष समिति के सदस्यों को गेहूं खरीदने हेतु ग्रेन लोन दिया जाता है किंतु इस बार कोरोना महामारी के कारण लॉक डाउनलोड होने से बहुत से सदस्य ग्रेन लोन लेने से वंचित रह गए हैं! अतः जो भी सहकारी साख समिति के सदस्य ग्रेन लोन लेना चाहते हैं वह अपना आवेदन 10 मई तक संस्था के कार्यालय में प्रस्तुत कर दें जिससे उन्हें ग्रेन लोन दिया जा सके! उक्त जानकारी मध्य प्रदेश विद्युत मंडल पेंशनर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्यामसुंदर बैरागी एवं सचिव सूरजमल आर्य तथा मध्य प्रदेश विद्युत मंडल पेंशनर सहकारी साख समिति के अध्यक्ष भूपाल सिंह राठौर एवं संचालक घीसा लाल जोशी देवीलाल हाडा, रफीक मोहम्मद मंसूरी, पेंशनर महिला शाखा के अध्यक्ष श्रीमती श्यामा देवी विश्वकर्मा एवं सचिव श्रीमती भंवर बाइ गुर्जर ने संयुक्त रूप से दी है!
विद्युत पेंशनर ग्रेन लोन के लिए 10 मई तक करें आवेदन
