कहां जाता है कि किसी बड़े कार्य को करने के लिए किसी बड़े अनुभव की आवश्यकता होती है परंतु कम समय में ज्यादा अनुभव व जल्दी तरक्की और बड़ी बात है यह सिद्ध करा मंदसौर के युवा पत्रकार कपिल शर्मा ने जो कि अध्यान्तर है। मन्दसौर एमआईटी कॉलेज में इस कम उम्र में ही उन्होंने वह बुलंदी हासिल की जिस तक पहुंचने में काफी समय व लम्बे अनुभव की आवश्यकता होती है। कपिल शर्मा का विश्व प्रसिद्ध अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के ग्रुप में चयन हुआ है कपिल शर्मा गरोठ से हैं जो कि एक किसान के पुत्र है। पढ़ाई के साथ-साथ कपिल क्षेत्रीय अखबारों के लिए भी अपने आर्टिकल,क्राइम रिपोर्टिंग,अपराध पर निडर होकर लिखते रहते हैं इस निर्भिकता निष्पक्षता और सत्यनिष्ठा ने आज कपिल शर्मा को तरक्की के पथ पर आगे बढ़ाया। साप्ताहिक समाचार पत्र स्वतंत्र बौद्धिक पत्र की पूरी टीम कपिल शर्मा को हार्दिक शुभकामनाएं देती है। ईश्वर से यही प्रार्थना करते है कि आप सदैव तरक्की के पथ पर बढ़ते रहें वह आपकी कलम असहाय,मजलूमों,मासूमों के लिए सदा देशहित में चलती रहे। - " स्वतंत्र बौद्धिक पत्र" समाचार पत्र
मन्दसौर यूनिवर्सिटी के छात्र कपिल शर्मा का हुआ टाइम्स ऑफ इंडिया में इन्टरशिप हेतु चयन
